
मेरठ। सरधना क्षेत्र के गांव कपसाड़ में रहने वाला अनुसूचित जाति का परिवार अपनी बीमार बेटी को दिखाने के लिए चर्च गया था। परिवार का कहना है कि चर्च के फादर से संपर्क किया तो बेटी को आराम मिलने लगा। इसके बाद उसका ईसाई धर्म के प्रति लगाव गहरा होता गया और उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया। इस घटना के बाद से खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है। किसी तनाव को देखते हुए पुलिस भी पूरे मामले पर नजर रख रही है।
खुफिया विभाग हुआ अलर्ट
चर्चा है कि सरधना के गांव कपसाड़ के अनुसूचित जाति के बिजेंद्र ने ईसाई धर्म अपनाया है। बिजेंद्र का कहना है कि उसकी बेटी बीमार रहती थी। उसका काफी इलाज कराया था। एक दिन वह बेटी को लेकर चर्च पहुंचा और फादर से संपर्क किया। इसके बाद बेटी को आराम मिलने लगा और वह ठीक हो गई। इसके बाद से बिजेंद्र चर्च में आने लगा और उसके समेत पूरे परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया। सरधना थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक का कहना है कि एक परिवार के धर्म परिवर्तन की बात आयी है। इसमें हालांकि कोई आपत्ति वाली नहीं आ रही, लेकिन मामले की जांच कराई जा रही है।
Published on:
04 Sept 2019 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
