19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटर के छात्रों ने की थी चाय विक्रेता की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में एक हत्यारोपी को लगी गोली

मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति बिहार एक्सटेंशन में चाय का खोखा लगाने वाले ओकार की हत्या इंटर के छात्रों ने की थी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 22, 2023

meerut police encounter

एनकाउंट में घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया।

थाना मेडिकल पुलिस द्वारा चाय का खोखा लगाने वाले ओकार की हत्या के एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि चाय विक्रेता ओंकार ने छात्रों को गाली थी। जिसके बाद उन्होंने ओंकार की गोली मारकर हत्या की थी।

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच , सर्विलांस टीम और एसओजी को लगाया
शुक्रवार की दोपहर 12:15 बजे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने जागृति विहार एक्सटेंशन में चाय का खोखा लगाने वाले ओंकार पुत्र बीरबल निवासी- कुटी शास्त्रीनगर, नोंचदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके सम्बन्ध में थाना मेडिकल में मुकदमा दर्ज हुआ था। एसएसपी के आदेश पर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच और थाना मेडिकल पुलिस, सर्विलांस टीम व एसओजी को लगाया गया था।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस फायरिंग में एक बदमाश शोएब को गोली लगी
टीमों द्वारा परिश्रम कर घटना के 36 घंटे के अंदर घटना में शामिल रहे बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षा व फायरिंग में एक बदमाश शोएब को गोली लगी है। जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा है। एक अभियुक्त सलमान फरार हो गया है। जिसकी तलाश जारी है।


यह भी पढ़ें :
मेरठ में खोखा संचालक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी, बुलेट सवार आरोपी फरार

अंबेडकर कालेज से परीक्षा के बाद गांव घोसीपुर जा रहे थे
बदमाश से पूछताछ में बताया गया कि शुक्रवार को वो दो दोनों अपने स्कूल अंबेडकर कालेज तेजगढी से परीक्षा के बाद काजीपुर के रास्ते अपने गांव घोसीपुर जा रहे थे। जागृति विहार एक्सटेंशन के पास चाय के खोखे पर दोनों सुपारी लेने के लिए रुके। जहां पहले से खड़े तीन लड़कों के साथ उनकी बाइक लगने की बात पर कहासुनी हो गई। जिस पर उन लड़कों के द्वारा इन दोनों अभिक्तों शोएब और सलमान के साथ मारपीट की गई।

कहासुनी के दौरान आरोपियों ने ओंकार पर फायर कर दिया
दोनों छात्र शोएब व सलमान अपने गांव जाकर अपने एक मित्र से तमंचा लेकर वापस चाय के खोखे पर आए तब तक वह तीनों लड़के वहां से जा चुके थे। इन्होंने चाय विक्रेता ओंकार से लड़कों के बारे में पूछा। जिस पर उनकी चाय विक्रेता ओंकार के साथ भी कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी के दौरान आरोपियों ने ओंकार पर फायर कर दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। जाँच में पाया गया कि उक्त दोनों हत्यारोपियों का मृतक ओंकार से पूर्व का कोई आपसी विवाद नही था। गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।