
हापुड़ से विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा के स्टैच्यू का भाला चोरी हो गया।
मेरठ विकास प्राधिकरण ने हापुड़ अड्डा का सौंदर्यीकरणद्वारा कराया था। प्राधिकरण द्वारा स्पोर्ट्स सिटी के बोर्ड के साथ चौराहे पर भाला फेंकते हुए एथलीट खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का स्टेच्यू लगाया गया। मंगलवार को एक फर्जी खबर सामने आई कि नीरज चोपड़ा की प्रतिमा से लगे भाले को अज्ञात आरोपी चोरी करके ले गए। इसी के साथ क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी, तीरंदाजी और एथलेटिक्स खिलाड़ियों के भी स्टेच्यू लगाए गए हैं।
हापुड़ अड्डे चौराहे पर सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के बड़ी संख्या में कैमरे लगे हैं। जिसका पता चलते ही शहर में हड़कंप मच गया। हापुड़ अड्डे चौराहे पर दो सर्किल के चार थानों की सीमा आती हैं। जिसमें लिसाड़ी गेट, कोतवाली, सिविल लाइन और नौचंदी हैं। चौराहे के सामने ट्रैफिक पुलिस का बूथ हैं। शहर का मुख्य चौराहा होने की वजह से सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा प्रत्येक एंगल से कैमरे लगाए गए हैं।
हापुड़ अड्डा चौराहे को मिली नई पहचान
खेलनगरी मेरठ में हापुड़ अड्डा चौराहे पर देश का मान बढ़ाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का स्टेच्यू सबसे पहले लगाया गया है। हापुड़ अड्डा चौराहे को स्पोर्ट्स सिटी और खिलाड़ियों को समर्पित किया गया है। इससे हापुड़ अड्डा चौराहे को नई पहचान मिली है। बागपत अड्डा मेट्रो प्लाजा चौराहा भी एचआरएस फुटबाल चौक के नाम से जाना जाता है।
Updated on:
05 Sept 2023 12:27 pm
Published on:
05 Sept 2023 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
