
चीन के हांगझाऊ में एशियन खेल 2023 में ट्रेक एंड फील्ड इवेंट में मेरठ की बेटी अंतराष्ट्रीय एथलीट पारुल चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता।
मेरठ की बेटी पारुल चौधरी ने आज दूसरे दिन भी चीन में हो रहे एशियाई खेल में अपनी धमक बनाए रखी है। अंतराष्ट्रीय एथलीट पारुल चौधरी ने आज मंगलवार को 5,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले पारुल चौधरी ने कल 3,000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। चीन के हांगझाऊ में हो रहे एशियन खेल 2023 में ट्रेक एंड फील्ड इवेंट में मेरठ बेटी अंतराष्ट्रीय एथलीट पारुल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। मंगलवार को पारुल ने 5,000 मीटर स्टीपल चेज स्पर्धा में गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाल दिया। सोमवार को पारुल ने 3,000 मीटर में रजत पदक जीता था।
मेरठ के दौराला ब्लाक के गांव इकलौता निवासी पारुल चौधरी ने अपना प्रशिक्षण कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ से शुरू किया था। मेरठ में पारुल चौधरी के कोच रहे गौरव त्यागी ने बताया कि पारुल ने दो महीने पहले थाइलैंड के बैंकाक में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। जबकि 2018 एशियन गेम्स में पारुल पदक जीत चुकी हैं। पारुल दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
मेरठ से लेकर चीन तक जश्न
पारुल चौधरी के गोल्ड मेडल जीतने पर मेरठ से लेकर चीन तक जश्न मनाया जा रहा है। अंतराष्ट्रीय एथलीट पारुल चौधरी के गांव इकलौता में जहां लोग पारुल के घर बधाइयां देने के लिए जुट रहे हैं। वहीं गांव में पारुल के परिजन ढोल बजवा रहे हैं। चीन में एशियन गेम्स में पारुल के गोल्ड मेडन जीतने की खबर कैलाश प्रकाश स्टेडियम में पहुंची तो अभ्यास कर रहे पारुल चौधरी के साथी खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पारुल के साथ अभ्यास करने वाले साथी खिलाड़ियों ने स्टेडियम में ही मिठाई मंगवाकर एक दूसरे को बांटकर खुशी मनाई।
Updated on:
04 Oct 2023 08:04 am
Published on:
03 Oct 2023 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
