20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC: ई-टिकट हुआ महंगा, अब आनलाइन बुकिंग पर इतने ज्यादा रुपये देने होंगे

Highlights आनलाइन रिजर्वेशन के लिए 20 से 40 रुपये अतिरिक्त देने होंगे मोदी सरकार ने 2016 में ई-टिकट पर सर्विस चार्ज किया था खत्म आरआरसीटीसी की आय में एक चैथाई की आयी थी कमी  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन) से आनलाइन ट्रेन का टिकट बुक कराना महंगा हो गया है। भारतीय रेलवे ने IRCTC से खरीदे जाने वाले E-ticket पर सर्विस चार्ज (Service Charge) दोबारा लागू कर दिया है। इससे रेलवे का आनलाइन रिजर्वेशन (Online Reservation) कराने पर 20 से लेकर 40 रुपये ज्यादा खर्च पड़ेंगे। 2016 में मोदी सरकार ने ई-टिकट को बढ़ावा देने के लिए इस पर लगने वाला सर्विस चार्ज खत्म कर दिया था, जिसे भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अब दोबारा शुरू किया है।

यह भी पढ़ेंः यहां देखा गया तेंदुआ तो मच गया हड़कंप, वन विभाग की टीम ने डाला डेरा, देखें वीडियो

ई-टिकट को मिला बढ़ावा

मोदी सरकार ने नोटबंदी (Notebandi) के बाद कैशलैस व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ई-टिकट पर लगने वाला सर्विस चार्ज खत्म कर दिया था। सरकार की ओर से दावा किया गया था कि इससे ई-टिकट को बढ़ावा मिलेगा। IRCTC सूत्रों का कहना है कि सर्विस चार्ज खत्म किए जाने के बाद से अब तक करीब तीन साल में आनलाइन रिजर्वेशन टिकट बुक कराने में करीब 20 से 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सर्विस चार्ज खत्म करने से ई-टिकट तो बढ़े, लेकिन इससे आईआरसीटीसी की आय में करीब 25 फीसदी की कमी भी हुई।

यह भी पढ़ेंः होलीडे पैकेज के नाम पर लोगों से करते थे ऐसी ठगी कि पुलिस अफसर भी रह गए हैरान, देखें वीडियो

दोबारा सर्विस चार्ज किया लागू

रेलवे ने एक सितंबर से फिर से दोबारा सर्विस चार्ज लागू कर दिया है। इससे पहले रेलवे की ओर से आनलाइन टिकट की बुकिंग पर रेल यात्रियों से सर्विस चार्ज फिर लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही आईआरसीटीसी को इस बात का भरोसा दिलाया गया कि वित्त मंत्रालय ने जो सर्विस चार्ज खत्म करने के जो आदेश दिए थे, वे स्थायी नहीं थे। इसलिए सर्विस चार्ज दोबारा शुरू किया जा सकता है। इसकेे बाद आनलाइन रिजर्वेशन टिकट बुकिंग करने के लिए सर्विस चार्ज के तौर पर 20 से 40 रुपये तक ज्यादा देने होंगे।