26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंचाई विभाग के जेई की गला रेतकर हत्या से मच गया हड़कंप, पत्नी को इस हाल में मिला शव

मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र की घटना, हत्या के समय घर में अकेले थे जेर्इ  

2 min read
Google source verification
meerut

सिंचाई विभाग के जेई की गला रेतकर हत्या से मच गया हड़कंप, पत्नी को इस हाल में मिला शव

मेरठ। महानगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े सिंचाई विभाग के जेई की गला रेत कर हत्या कर दी गई। जिस समय घटना हुई जेई अपने घर में अकेला था। जेई की पत्नी बच्चों को दवाई दिलवाने गई थी। सनसनीखेज घटना से महानगर में सनसनी फैल गई। वारदात के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019: चुनाव में अराजक तत्वों से निबटने के लिए एसएसपी ने तैयार किया ये खाका, देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग में जेई के पद पर कार्यरत सुशील कुमार अपनी पत्नी डौली और दो बेटी एक बेटे के साथ नलकूप कॉलोनी में रहते थे। डौली के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे वह अपने तीनों बच्चों को लेकर निकट स्थित सेंट लुक्स हॉस्पिटल में दवाई दिलवाने गई थी। 20 मिनट बाद डौली वापस लौटी तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा खोल कर जैसे ही डौली घर में दाखिल हुई तो कमरे में बेड पर सुशील का खून से लथपथ शव पड़ा देख उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर एकत्र हुए आसपास के क्षेत्र वासियों ने घटनास्थल का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। सुशील की हत्या गला रेत कर की गई थी और कमरे में चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। वहीं सुशील के हाथ पैर और मुंह कपड़े से बंधे हुए थे। जानकारी के बाद आनन फानन में एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह दो थानों की फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः तहसील की टीम करेगी मेरठ बवाल में हुए नुकसान का आंकलन, लेकिन पहले ये रिपोर्ट होगी बेहद अहम

पुलिस ने बदहवास डौली से पूछताछ की। डौली ने बताया कि वह मात्र 20 मिनट में हॉस्पिटल से वापस लौट आई थी। प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि कातिल सुशील के परिचित थे और घर में दाखिल होने के बाद 20 मिनट के भीतर की कत्ल की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल परिजन और पुलिस लूटपाट की बात से इंकार कर रहे हैं। एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस घटना के पीछे किसी नजदीकी का हाथ मानकर चल रही है। बता दे कि इसी तरह की एक घटना शास्त्रीनगर के पाश इलाके में करीब पखवाड़े भर पहले हुई थी। उस हत्याकांड को भी पुलिस नहीं खोल पाई है।