18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ITR Refund 2023: ITR Refund पाने के लिए जल्द करें ये काम, जानें पूरा प्रोसेस, ये स्टेप करें फालो

ITR Refund 2023: ITR फाइल करने की अंतिम तारीख समाप्त हो गई। ITR फाइल करने के बाद अब ITR Refund का इंतजार कर रहे हैं। अगर ITR Refund नहीं आया तो तुरंत ये काम करें।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 09, 2023

au0909.jpg

ITR Refund 2023: वित्त वर्ष 2022-23 return file की डेडलाइन खत्म हो गई है। अगर रिटर्न फाइल नहीं किया है तो ये काम 31 दिसंबर 2023 तक पूरा कर सकते हैं। रिटर्न फाइल करने के बाद ITR Refund का इंतजार कर रहे हैं तो इसके लिए जरूर चेक कर लेना चाहिए कि रिटर्न वेरीफाई हुआ या नहीं। अपने टैक्स रिटर्न को ई- वेरिफाई कर सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप की मदद ली जा सकती है। देश में टैक्सपेयर्स अपने ITR Refund का इंतजार कर रहे हैं। अगर इसी का इंतजार कर रहे हैं तो सबसे पहले ये चेक करना चाहिए कि रिटर्न वेरीफाई हुआ या नहीं। अगर रिटर्न को ई-वेरीफाई नहीं करते हैं तो रिटर्न फाइलिंग का प्रोसेस अधूरा माना जाएगा। ऐसे में रिटर्न अमान्य हो सकता है। करदाता को आईटीआर फाइल करने को 30 दिन का समय दिया गया है। जिसमें वो रिटर्न वेरीफाई कर सकता है। रिटर्न को ई-वेरीफाई करवाना जरूरी है।

ITR को वेरीफाई ऐसे करें?
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आईटीआर रिटर्न वेरीफाई कर सकते हैं। इसके लिए ऑफलाइन रिटर्न वेरीफाई करने को बेंगलुरु स्थित सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर में हार्ड कॉपी भेज सकते हैं। ई-वेरीफाई काफी कुशल डिजिटल ऑप्शन माना जाता है।
ऑनलाइन ITR को ई-वेरीफाई?
ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर 'ई-वेरीफाई रिटर्न' के ऑप्शन को सलेक्ट करें। इसके बाद पैन नंबर (PAN Number), मूल्यांकन वर्ष (Assessment Year) और एक्नॉलेजमेंट नंबर (Acknowledgement Number) उसमें दर्ज कराए। इसके अलावा अपने पैन और पासवर्ड दर्ज करने के बाद लॉग-इन करे। जैसे ही 'ई-वेरीफाई रिटर्न' को सिलेक्ट करेंगे। एक नया पेज खुलेगा। जिसमें वेरीफाई पेंडिंग लिखा दिखेगा।

यह भी पढ़ें : Meerut Rape News: बीए की छात्रा को अगवा कर चलती कार में दुष्कर्म, आहत पीड़िता ने सल्फास खाकर दी जान

"ई-वेरीफाई" पर क्लिक करने के बाद तीन ऑप्शन सामने आएंगे। जिनमें
1) मेरे पास रिटर्न को ई-वेरीफाई करने के लिए ईवीसी है।
2) मैं रिटर्न को ई-वेरीफाई करने के लिए ईवीसी जनरेट करना चाहूंगा।
3) मैं रिटर्न को ई-वेरीफाई करने के लिए आधार (Aadhaar Number) ओटीपी का इस्तेमाल करना चाहूंगा।
अगर पहले से ई-वेरीफाई कोड है तो अपने रिटर्न को वेरीफाई कर सकते हैं। अगर ईवीसी को जनरेट करना चाहते हैं तो अपने नेट बैंकिंग पोर्टल, डीमैट या ऑफलाइन एटीएम के जरिये ईवीसी जनरेट कर लें। अगर कोई करदाता आधार ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन का ऑप्शन सिलेक्ट कर रहा है तो वह आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से रिटर्न को वेरीफाई कर सकता है।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग