21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में जाट और भाकियू, कहा- हम बेटियों के साथ, दर्ज हो FIR

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। अब पहलवानों के समर्थन में जाट समाज और भाकियू भी आ गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 27, 2023

a2623.jpg

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में जाट समाज, भाकियू और खाप पंचायत उतर आए है।

जाट समाज के अध्यक्ष चौधरी कल्याण सिंह व महामंत्री गजेंद्र सिंह पायल ने समाज की ओर से विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि ओलंपियन पहलवान को सड़कों पर धरना देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहलवानों को फूट-फूट कर रोते देख दिल कांप उठता है। दिल दुख से भर जाता है, देश की बेटियां अपनी इज्जत उछालने धरने पर न बैठ जाएंगी। जाट समाज उनके समर्थन में खड़ा है और जंतर-मंतर पर उन को समर्थन किया जाएगा।

जाट समाज ने किया ऐलान
जाट समाज के अध्यक्ष चौधरी कल्याण सिंह ने कहा कि जिन बेटियों ने दुनिया में देश का नाम रोशन किया है, उनके साथ कुछ गलत नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

जिस करण पहलवानों को जंतर-मंतर दिल्ली पर धरना देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जाट समाज ने ऐलान किया है कि अगर इस मामले में जल्द केंद्र सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो वे पूरे देश में आंदोलन करेंगे।

उन्होंने कहा कि देश का सम्मान बढ़ाने वाली महिला पहलवानों के यौन शोषण के खिलाफ जाट समाज बहादुर बेटियों के साथ खड़ा है। मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Weather Forecast Today: 30 अप्रैल तक लू से राहत, 7 डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान

वहीं दूसरी ओर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जंतर मंतर पर धरना देने की बात कही है।