16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयंत चौधरी ने भाजपा संग जाने का कर दिया ऐलान, इतनी सीटों पर बनी बात

जयंत चौधरी ने भाजपा के साथ जाने का ऐलान कर दिया। रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खुद ही इसकी पुष्टि कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Upendra Singh

Feb 09, 2024

ja.jpg

जयंत चौधरी।

जयंत चौधरी ने गठबंधन पर मीडिया के सवालों पर कहा कि क्या अब कोई कसर रहती है। आज मैं किस मुंह से आपके सवालों को इनकार करूं। पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने के साथ ही भाजपा और रालोद के बीच लोकसभा चुनाव में गठबंधन पर भी मुहर लग गई है। रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने गठबंधन को लेकर मीडिया के सवालों पर कहा कि क्या अब भी कोई कसर रहती है। आज मैं किस मुंह से आपके सवालों को इनकार करूं।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और बड़े किसान नेता रहे चौधरी चरण सिंह को मोदी सरकार ने भारत रत्‍न देने का एलान किया है। चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है। उन्‍होंने सोशल मीडिया X पर पीएम मोदी का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है- 'दिल जीत लिया।' जयंत सिंह के आरएलडी के बारे में चर्चा चल रही है कि वह जल्‍द एनडीए गठबंधन में शामिल हो जाएगी।