23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयंत चौधरी बोले-मैं जरूर बताऊंगा अपना स्टैंड क्यों बदला? कांग्रेस पर भड़के, अखिलेश के बारे में कही बड़ी बात

जयंत चौधरी ने राज्यसभा में जैसे ही बोलना शुरू किया, कांग्रेस के सदस्योयं ने इस आपत्ति जताई। इस पर जयंत चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बोेले कि ये उनके वैचारिक पतन का प्रतीक है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Upendra Singh

Feb 10, 2024

jayant_ji.jpg

आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी।

राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी शनिवार यानी 10 फरवरी को संसद पहुंचे। उनके सुर बदले हुए नजर आए। बजट सत्र के दौरान वे सरकार के खेमें बैठे दिखे। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के ऐलान पर सरकार को धन्यवाद दिए। बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।

कांग्रेस के सदस्यों ने आपत्ति जताई
जयंत चौधरी बोलना शुरू किए तो कांग्रेस के सदस्यों ने आपत्ति जताई। नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जानना चाहा कि किस नियम के तहत रालोद नेता को बोलने की अनुमति दी गई। इस पर जयंत ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

जयंत चौधरी बोले-कांग्रेस का वैचारिक पतन का प्रतीक
जयंत ने कहा कि चौधरी साहब यानी चौधरी चरण सिंह के निधन के 37 साल बाद एक सरकार ने उन्हें सम्मानित किया। अगर उन्हें (कांग्रेस) इसमें कोई गलती और कुछ बातचीत दिख रही है तो यह उनके वैचारिक पतन का प्रतीक है। जयंत चौधरी ने INDIA गठबंधन से अलग होने के अपने फैसले पर कोई भी ‌टिप्पणी करने से मना कर दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव में रालोद को 7 सीट देने की घोषणा कर चुकी है।

जयंत ने कहा अखिलेश जी से बातचीत का आलोचना नहीं करूंगा
जयंत चौधरी ने कहा कि इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है। ये बातें अंदरूनी और आपसी विश्वास की होती है। अखिलेश जी से बातचीत का मैं कोई आलोचना नहीं करूंगा। जब समय पर हमारा गठबंधन घोषित होगा तो मैं बताऊंगा कि मैंने अपना स्टैंड क्यों बदला। गठबंधन का उनका इसारा एनडीए की तरफ था।

जयंत ने कहा कि रालोद के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं
गठबंधन के सवाल पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत आस्‍था का सवाल नहीं है। रालोद के लिए मैं जिम्मेदार हूं। अपने लोगों का भला कैसे होगा? किसानों की समस्याओं का समाधान कैसे निकाल पाऊंगा? इन विषयों को ध्यान में रखकर फैसला करूंगा।