
IAS Pooja Singhal : झारखंड काडर की आईएएस पूजा सिंघल का मेरठ कनेक्शन जान हो जाएंगे हैरान
IAS Pooja Singhal झारखंड काडर की आईएएस पूजा सिंघल का क्रांतिकारी शहर मेरठ से पुराना नाता रहा है। आईएएस पूजा सिंघल के पिता मेरठ में लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर थे। आईएएस पूजा सिंघल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मेरठ के प्रतिष्ठित स्कूल सोफिया से की। आईएएस पूजा सिंघल इंटर तक सोफिया गर्ल्स स्कूल से पढ़ी हैं। बता दें कि झारखंड काडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों के बाद सुर्खियों में हैं। वह 2000 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।
उनके करीबियों के ठिकानों से ईडी ने छापेमारी कर करोड़ों रुपये की नकदी बरामद की हैं। मेरठ में सरस्वती मंदिर पर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पड़ोसी रहे ध्यान चंद गुप्ता की माने तो बताते हैं कि पूजा सिंघल के पिता राजकुमार सिंघल इंजीनियर थे जबकि इनके दादा चमन लाल अमीन थे। उनका कहना है कि पूजा पढ़ने में होशियार थीं। उसके छोटे भाई ने आईआईटी की है।
पिता का ट्रांसफर देहरादून होने के कारण पूरा परिवार देहरादून चला गया था। आईएएस परीक्षा पास करने के बाद पूजा को झारखंड काडर मिला था। आईएएस पूजा सिंघल का एक मकान गाजियाबाद में है और वो वहीं रहती हैं। उन्होंने बताया कि पूजा के दादा और पिता बहुत ईमानदार थे। उन्होंने बताया कि पूजा 21 वर्ष की आयु में आईएएस बन गई थी। आईएएस पूजा सिंघल के सीए के यहां से भी करोडों रुपये की नकदी बरामद हुई है। जिसको गिनने के लिए ईडी के अधिकारियों को मशीन मंगवानी पड़ी थी। अब माना जा रहा है कि ईडी आईएएस पूजा सिंघल पर शिकंजा और कसने जा रही है।
Published on:
09 May 2022 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
