3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS Pooja Singhal : झारखंड काडर की आईएएस पूजा सिंघल का मेरठ कनेक्शन जान हो जाएंगे हैरान

IAS Pooja Singhal झारखंड काडर की जिस महिला आईएएस अधिकारी पर इन दिनों ईडी ने शिकंजा कसा हुआ है। उसका मेरठ से बहुत गहरा नाता रहा है। आईएएस पूजा सिंघल मेरठ में अपनी पढ़ाई कर चुकी हैं। बताया जाता है कि पूजा सिंघल मेरठ के प्रतिष्ठित सोफिया स्कूल से इंटर तक की पढ़ाई कर चुकी हैं। पूजा के बारे में कहा जाता है कि वो बचपन से पढ़ाई में काफी तेज थी। मेरठ के सोफिया गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई के दौरान पूजा सिंघल अन्य एक्टीविटी में भी भाग लेती थीं।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 09, 2022

IAS Pooja Singhal : झारखंड काडर की आईएएस पूजा सिंघल का मेरठ कनेक्शन जान हो जाएंगे हैरान

IAS Pooja Singhal : झारखंड काडर की आईएएस पूजा सिंघल का मेरठ कनेक्शन जान हो जाएंगे हैरान

IAS Pooja Singhal झारखंड काडर की आईएएस पूजा सिंघल का क्रांतिकारी शहर मेरठ से पुराना नाता रहा है। आईएएस पूजा सिंघल के पिता मेरठ में लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर थे। आईएएस पूजा सिंघल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मेरठ के प्रतिष्ठित स्कूल सोफिया से की। आईएएस पूजा सिंघल इंटर तक सोफिया गर्ल्स स्कूल से पढ़ी हैं। बता दें कि झारखंड काडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों के बाद सुर्खियों में हैं। वह 2000 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।

उनके करीबियों के ठिकानों से ईडी ने छापेमारी कर करोड़ों रुपये की नकदी बरामद की हैं। मेरठ में सरस्वती मंदिर पर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पड़ोसी रहे ध्यान चंद गुप्ता की माने तो बताते हैं कि पूजा सिंघल के पिता राजकुमार सिंघल इंजीनियर थे जबकि इनके दादा चमन लाल अमीन थे। उनका कहना है कि पूजा पढ़ने में होशियार थीं। उसके छोटे भाई ने आईआईटी की है।

यह भी पढ़े : CM Yogi Meerut Visit : सीएम योगी के आगमन से पहले अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, अधिकारी सड़कों पर

पिता का ट्रांसफर देहरादून होने के कारण पूरा परिवार देहरादून चला गया था। आईएएस परीक्षा पास करने के बाद पूजा को झारखंड काडर मिला था। आईएएस पूजा सिंघल का एक मकान गाजियाबाद में है और वो वहीं रहती हैं। उन्होंने बताया कि पूजा के दादा और पिता बहुत ईमानदार थे। उन्होंने बताया कि पूजा 21 वर्ष की आयु में आईएएस बन गई थी। आईएएस पूजा सिंघल के सीए के यहां से भी करोडों रुपये की नकदी बरामद हुई है। जिसको गिनने के लिए ईडी के अधिकारियों को मशीन मंगवानी पड़ी थी। अब माना जा रहा है कि ईडी आईएएस पूजा सिंघल पर शिकंजा और कसने जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग