
सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका है। UPSSSC की ओर से कार्टोग्राफर यानी मानचित्रक के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 283 पदों पर भर्तियां निकली हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि UPSSSC की ओर से निकाली गई इस वैकेंसी के लिए 18 दिसंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2024 होगी।
इन स्टेप्स को फॉलो कर करे आवेदन
UP Cartographer Recruitment के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर latest notices के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद UPSSSC Cartographer Recruitment 2023 Applications का लिंक दिखेगा। अब वहां मांगी गई डिटेल्स को देकर रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
फीस जमा होने के बाद होगी प्रक्रिया पूरी
आवेदन की प्रक्रिया तब पूरी मानी जाएगी, जब आप आवेदन की फीस जमा करेंगे। सभी वर्गों को आवेदन के लिए केवल 25 रुपए जमा करने होंगे। इन पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को हर महीने 29,200 रुपए से 92,300 रुपए तक की सैलरी मिलेगी।
ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
कार्टोग्राफर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। जिन लोगों के पास आईटीआई सर्टिफिकेट है वह भी आवेदन के पात्र हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात की इसमें आवेदन करने के लिए आपका UPSSSC PET Exam में पास होना जरूरी है। वहीं, उम्र की बात करे तो इस पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से ज्यादा और 40 साल से कम होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2023 के आधार पर की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
Published on:
15 Dec 2023 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
