
कैराना उपचुनाव सपा एससीएसटी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ने दिया चौंकाने वाला बयान
मेरठ. कैराना उपचुनाव में ईवीएम खराब का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मेरठ पहुंचे समाजवादी पार्टी के एससीएसटी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सर्वेद्र अंबेडकर ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सपा एसएसटी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सर्वेंद्र आंबेडकर मंगलवार को सूरजकुंड स्थित सपा के एससीएसटी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने भाजपा पर सरकार का गलत उपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कैराना उपचुनाव में भाजपा ने सरकार का दुरूपयोग किया। उसने वहां पर जानबूझकर ऐसी ईवीएम मशीनें भेजी, जो पहले से खराब थी, ताकि मतदान प्रभावित हो सके और गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में कम मत पड़ सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश में भी लोग भाजपा से दुखी हैं। विपक्ष काफी समय से बैलेट से चुनाव कराने की मांग कर रहा है। लेकिन भाजपा सरकार इसको टाल रही है, जबकि ईवीएम में भाजपा हेरफेर करवा रही है। भाजपा सरकार के दबाव में चुनाव आयोग भी है। वह भी कुछ नहीं कर सकता। भाजपा पूरे सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर रही है।
यह भी पढ़ेंः 73 बूथों पर पुनर्मतदान की घोषणा के बाद अखिलेश यादव ने कर दी ऐसी मांग कि मच गई खलबली
एनकाउंटर के बाद भी नहीं रुक रहे अपराध
उन्होंने कहा कि भाजपा एससी-एसटी को प्रताड़ित कर रही है। मेरठ में दो अप्रैल को हुआ दंगा सरकार द्वारा सुनियोजित था, जिसकी आड़ लेकर योगेश वर्मा को जेल भेजा गया। भाजपा सरकार में प्रतिदिन एनकाउंटर हो रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी अपराध नहीं रूक रहे। इससे साफ पता चलता है कि ये एनकाउंटर फर्जी हो रहे हैं। कैराना और नूरपुर में जनादेश भाजपा के खिलाफ जाएगा। सपा नेता अतुल प्रधान, विपिन मनोठिया, बसपा नेता योगेश वर्मा आदि के खिलाफ मुकदमे कर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।
Published on:
29 May 2018 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
