13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking- कैराना उपचुनाव: 73 बूथों पर होगा पुनर्मतदान, इस दिन पड़ेंगे वोट

कैराना लोकसभा क्षेत्र के नकुड़ के 23, गंगोह के 45, थाना भवन का एक और शामली के चार बूथों पर होगा पुनर्मतदान

2 min read
Google source verification
Kairana

Big Breaking- कैराना उपचुनाव: 73 बूथों पर होगा पुनर्मतदान, इस दिन पड़ेंगे वोट

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के कैराना और नूरपुर उपचुनाव में हुई ईवीएम की खराबी के बाद काफी बवाल मचा था। इसको लेकर सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्षी दलों ने भी कई जगह पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की थी। इस पर बिजनौर, शामली और सहारनपुर के डीएम ने अपनी रिपोर्ट भी चुनाव आयोग भेज दी थी। मंगलवार को चुनाव आयोग ने घाषणा की कि कैरान लोकसभा क्षेत्र के 73 बूथों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। यह री-पोलिंग बुधवार को सुबह 7 बजे से होगी। वहीं, 31 मई को मतों की गणना की जाएगी, जिसके बाद विजेता का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें: उपचुनाव: सुबह मायूस होकर गए मुस्लिम वोटर शाम को फिर लौटे, इस ओर कर रहे इशारा

कैराना और नूरपुर उपचुनाव के लिए हुई थी वोटिंग

सोमवार को कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानासभा सीट को लेकर उपचुनाव हुआ था। इसमें दोनों ही क्षेत्रों में कई जगह ईवीएम खराब होने के बाद हंगामा भी हुआ था। विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बनाते हुए चुनाव आयोग से पुनर्मतदान की मांग की थी। कैराना से भाजपा उम्मीदवार मृगांका सिंह और रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने भी इसको लेकर शिकायत की थी। उनका कहना था कि ईवीएम खराब होने की वजह से कई वोटर बिना मतदान करे ही वापस लौट गए।

यह भी पढ़ें: Breaking- उपचुनाव में वोटिंग हाेते ही पुलिस ने मार गिराए दो बदमाश, दुल्हन के साथ किया था यह कांड

चुनाव आयोग को भेजी थी रिपोर्ट

शामली और सहारनपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी थी। डीएम पीके पांडे का कहना है कि उन्होंने सहारनपुर में 68 बूथों पर रि-पोलिंग की रिपोर्ट भेजी गई थी। इनमें 45 गंगोह और 23 नकुड़ के हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव आयोग ने कैराना के 73 बूथों पर पुनर्मतदान के लिए कहा है। इनमें नकुड़ के 23, गंगोह के 45, थाना भवन का एक और शामली के चार बूथ शामिल हैं। इन बूथों पर 30 मई यानी बुधवार सुबह 7 बजे से पुनर्मतदान होगा।

यह भी पढ़ें: नूरपुर उपचुनाव: दलित वोटर गए इस पार्टी कर ओर, इनको मिल सकती है जीत

बिजनौर के डीएम ने भेजी थी यह रिपोर्ट

वहीं, बिजनौर के डीएम अटल कुमार रॉय ने नूरपुर की रिपोर्ट वहां सब ठीक बताया था। उनका कहना था कि जिला प्रशासन को करीब 55 मशीनें खराब होने की सूचना मिली थी, जिन्हें ठीक कराकर मतदान दोबारा शुरू करा दिया गया था।

यह भी पढ़ें: उपचुनाव Live- यहां पथराव के बाद हुई फायरिंग

कई जगह मिली थी ईवीएम खराब होने की शिकायत

आपको बता दें कि उपचुनाव के दौरान कैराना लोकसभा क्षेत्र में कई जगह ईवीएम खरब होने की शिकायत मिली थी। इसकी वजह से कुछ बूथों पर वोटिंग रोकनी पड़ी थी। विपक्षी दलों के आरोप पर चुनाव आयोग ने ईवीएम खराब होने के पीछे गर्मी को कारण बताया था।