Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और निर्विध्न संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। कांवड़ यात्रा सुरक्षा को लेकर बैठकों का दौर जारी है। एडीजी और आईजी स्तर से कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर दिशा—निर्देश दिए जा रहे हैं।
Kanwar Yatra: आगामी कांवड़ यात्रा व महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए डीजीपी यूपी के द्वारा प्रदत्त पुलिस बल एवं जनपदीय पुलिस बल के सभी ऐसे अधिकारी जिनकी ड्यूटी सुपरजोनल, जोनल, सेक्टर पुलिस ऑफिसर के रूप में लगाई गई है, के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी ट्रैफिक/नोड्ल अधिकारी कांवड़ यात्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी क्राइम तथा समस्त सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित रहें। कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने हेतु मेरठ जनपद को छह सुपर जोन, 22 जोन एवं 62 सेक्टर में बांटा गया है। कांवड़ यात्रा और महाशिवरात्रि पर्व को सुरक्षित एवं दुर्घटना रहित सकुशल संपन्न कराने के लिए 2500 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा आठ कंपनी पीएसी और आरएएफ भी तैनात रहेगा।
ब्रीफिंग के समय जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एसपी ट्रैफिक ने बताया कि इंटेलिजेंस के 120 अधिकारी और जवान संवेदनशील स्थानों पर नियुक्त किए जाएंगे। जो पल-पल की खबर जिला प्रशासन को देगें। किसी भी विषम परिस्थिति अथवा कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित होने पर तुरंत संबंधित थाना प्रभारी अथवा उच्चाधिकारी को सूचित करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया है। इसी के साथ जनपद स्तर पर व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें कांवड़ यात्रा की ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। कोई भी सूचना प्राप्त होने पर कुछ ही पलों में सूचना जनपद के कोने-कोने पर पहुँचाई जा सकेगी । इसके अलावा 112 की पीआरवी गाड़ियों की व्यवस्था को ओर चुस्त दुरूस्त किया गया है।
6 जुलाई से होगा हाइवे पर रूट डायवर्जन
आगामी 6 जुलाई से दिल्ली देहरादून हाइवे पर रूट डायवर्जन किया जाएगा। पहले दिल्ली देहरादून हाइवे पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था 4 जुलाई से होनी थी। लेकिन कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए रूट डायवर्जन को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया था। हाइवे पर कांवड़ियों की चहल पहल दिखाई देने लगी है।