27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanwar Yatra: कां​वड़ियों का दिल्ली देहरादून हाइवे पर जमकर उत्पात, हाइवे किया जाम, कार में तोड़फोड़, देखें वीडियो

Kanwar Yatra: कार की टक्कर से एक कांवड़िया की कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने दिल्ली देहरादून हाइवे पर हमकर उत्पात मचाया। कांवड़ियों ने हाइवे जाम कर दिया और कार में तोड़फोड़ की।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 11, 2023

Kanwar Yatra: कां​वड़ियों का दिल्ली देहरादून हाइवे पर जमकर उत्पात, हाइवे किया जाम, कार में तोड़फोड़, देखे वीडियो

Kanwar Yatra: कां​वड़ियों का दिल्ली देहरादून हाइवे पर जमकर उत्पात, हाइवे किया जाम, कार में तोड़फोड़, देखे वीडियो

Kanwar Yatra: आज एक सेंट्रो कार चालक ने दिल्ली देहरादून हाइवे एनएच 58 पर कांवड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कांवड़ियां घायल हो गए। घायल कांवड़ियां की कांवड़ भी इस दौरान खंडित हो गई। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। गुस्साएं कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद कांवड़ियों ने दिल्ली-देहरादून हाइवे Nh-58 पर जाम लगा दिया। कांवड़ियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की और उसको पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया। कांवड़िये कार चालक की गिरफ्तारी और हरिद्वार से गंगा जल दिलवाने की मांग को लेकर हाइवे पर बैठ गए और पूरा दिल्ली देहरादून मार्ग दोनों ओर का जाम कर दिया।

कांवड़ियों द्वारा हाइवे जाम की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे लेकिन आक्रोशित कांवड़ियों ने थाना पुलिस की एक नहीं सुनी। कांवड़िये अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर डटे हुए थे। काफी देर बाद मौके पर सीओ दौराला अभिषेक पटेल और एसओ कंकरखेड़ा पहुंचे। सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कांवड़ियों हरिद्वार से गंगा जल दिलाने की जिंद पर अड़े हुए हैं। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना एनएच 58 पर मेरठ के कंकरखेड़ा कैलाशी हॉस्पिटल के पास की बताई जा रही है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।


यह भी पढ़ें :
मेरठ से खाटू श्याम जा रहे एक ही परिवार के छह लोगों की सड़क हादसे में मौत, गाजियाबाद में बस ने मारी TUV मेें टक्कर

काफी समझाने बुझाने के बाद आखिरकार कांवड़ियों ने हाइवे से जाम हटा लिया। पुलिस ने एक अन्य वाहन की व्यवस्था कर कांवड़ियां को गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार भेज दिया। इसके बाद आक्रोशित कांवड़िये शांत हुए। बता दें दिल्ली मेरठ परतापुर बाईपास पर दोनों ओर बसी कालोनियों के लोगों को हाइवे पर से होकर ही गुजरना होता है। हाइवे पर इस समय कांवड़ियों का भारी दबाव है। जिसके चलते हादसों का खतरा बना रहता है।