
Kanya Sumangala Yojana: यूपी में अब बेटी के जन्म होने पर अभिभावक को पांच हजार रुपए मिलेगे। यूपी सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर उपहार स्वरूप बेटी के जन्म पर पांच हजार रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की बेटियों को बड़ा उपहार दिया है। कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। कन्या सुमंगला योजना की धनराशि में बढ़ोतरी की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है।
वित्तीय वर्ष 2024-2025 से सरकार कन्या सुमंगला योजना की धनराशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दी जाएगी। प्रदेश सरकार का मानना है कि इससे प्रदेश की बेटियों को अपने सपने साकार करने में मदद मिलेगी। इसी के साथ वह शिक्षित होकर आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी। पहले इस योजना के अंतर्गत छह चरण में हजार रुपए की धनराशि दी जाती थी। अगले वर्ष से बेटी मे जन्म लेते उसके अभिभावक के खाते में पांच हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी।
इसी तरह जब बेटी एक साल की होगी तो दो हजार रुपए, बेटी के पहली कक्षा में जाते ही तीन हजार रुपए, छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर तीन हजार रुपए, कक्षा नौ में जाने पर पांच हजार रुपए और फिर बेटी स्नातक, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट का कोई पाठ्यक्रम करेगी तो उसके खाते में सात हजार रुपए भेजे जाएंगे।
तीन लाख रुपए की आय वालों को मिलेगा योजना का लाभ
योजना का लाभ वार्षिक तीन लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों को मिलेता है। प्रदेश सरकार के मुताबिक प्रदेश में कन्या सुमंगला योजना के जरिए 16.24 लाख बेटियों को लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार यह मानती है कि बेटी सिर्फ बेटी है। उसके साथ किसी स्तर पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। उसको सुरक्षा, संरक्षण और आगे बढ़ने का पर्याप्त अवसर मिलना चाहिए। प्रदेश की जितनी निराश्रित बहनें हैं उन्हें राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना सहित शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
योजना की लाभार्थी बच्चियों ने तिलक लगाकर मुख्यमंत्री के हाथ पर राखियां बांधीं। सीएम ने उन्हें उपहार भेंटकर रक्षा का वचन दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 29,523 लाभार्थी कन्याओं के खातों में एक क्लिक से 5.82 करोड़ रुपए की धनराशि भेजी। इसके साथ प्रतीक स्वरूप दस लाभार्थियों और उनके अभिभावकों को योजना का चेक दिया।
Updated on:
03 Sept 2023 08:42 pm
Published on:
03 Sept 2023 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
