27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले महीने थी युवक की शादी, किन्नरों ने उसे अगवा करके किया ये काम, जिसने भी सुना होश उड़ गए उसके, देखें वीडियो

पुलिस ने सड़क पर पड़े युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, मामले की जांच शुरू की  

2 min read
Google source verification
meerut

अगले महीने थी युवक की शादी, किन्नरों ने उसे अगवा करके किया ये काम, जिसने भी सुना होश उड़ गए उसके

मेरठ। बुजुर्गों का कहना है कि किन्नराें की न तो दोस्ती अच्छी और न ही दुश्मनी। किन्नर कब-कहां और कैसे दगाबाजी कर बैठे यह कोई नहीं जानता। मेरठ में किन्नरों की गुटबाजी के चलते एक युवक की जिंदगी खराब हो गई। युवक की कुछ माह बाद ही शादी होने वाली थी। युवक का आरोप है कि दूसरे पक्ष के किन्नरों को फंसाने के लिए एक पक्ष के किन्नरों ने उसे अगवा कर लिया। इसके बाद उसे गंभीर यातनाएं दी गई।

यह भी पढ़ेंः फेसबुक पर दोस्ती के बाद नौकरी देने के बहाने अपने शहर में बुलाया आैर फिर किया ये काम, सपा नेता के दोस्त पर लगाया आरोप, देखें वीडियाे

यातनाएं भी ऐसी जिसके बारे में वह बता नहीं सकता। इसके बाद उसका गुप्तांग काटकर उसे सड़क पर फेंक दिया। युवक काफी देर तक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। इसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है खरखौदा क्षेत्र में पुलिस को एक युवक लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ेंः एनआर्इए की टीम ने इस बार पुलिस के साथ छापेमारी गुप्त रखी तो पकड़ में आया 'अफसर', देखें वीडियाे

रविवार को होश में आने पर चिकित्सकों के सामने युवक ने आप बीती सुनाई तो जिसने भी उसकी बात सुनी उनके होश उड़ गए। युवक ने बताया कि वह दिल्ली का निवासी है। युवक के मुताबिक अगले महीने उसकी शादी होने वाली है। पीड़ित ने बताया कि वह किसी काम से दिल्ली गया था। वापस लौटते समय वह मोदीनगर में पानी लेने के लिए बस से उतरा था। आरोप है कि इसी दौरान कार सवार कुछ किन्नरों ने उसे अगवा कर लिया। इसके बाद अपने घर ले जाकर किन्नरों ने उस पर दबाव बनाया कि वह खुद को जख्मी करके मुरादनगर निवासी दूसरे पक्ष के किन्नरों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दे। युवक का आरोप है उसके इंकार करने पर किन्नरों ने उसे नशीला खाना खिलाया। नशीला खाना खिलाने के बाद उसके बाद अप्राकृतिक कृत्य किया। इतना ही नहीं किन्नरों ने इसके बाद उसका गुप्तांग काटकर उसे सड़क पर फेंक दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस बारे में जब एसपी सिटी रणविजय सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।