
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में मनोरम झांकी।
Krishna Janmashtami : मेरठ में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मेरठ के स्कूल और मंदिरों में आयोजन हुए। स्कूलों में कृष्ण जन्माष्टमी पर सुंदर झांकियां सजाईं गईं और बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी।
मेरठ के स्कूलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी। जिलेभर के शहरी और ग्रामीणों स्कूलों में भगवान कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गईं। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए।
शिशु मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर बच्चों ने सुंदर झांकियां सजाई हुईं थीं। इस दौरान छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव और श्रीकृष्ण की लीलाओं की सुदंर और मनोरम झांकियां लगाई हुईं। छोटी कक्षा के छात्रों ने श्रीकृष्ण व राधा की पोशाक पहन कर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। उसके बाद दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम किया गया। नन्हें बच्चों ने कृष्ण और राधा की पोशाक पहनकर, कार्ड बनाए, बांसुरी सजाई, मटकियां सजाई। जिनकों देखने के लिए अभिभावकों के अलावा आसपास के लोग भी आए थे।
छात्रों ने सुंदर फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से स्कूल के साथ शेयर की। स्कूल की प्रधानाचार्या ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में भी भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति दी गई।
इसके अलावा किडस गार्डन स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाकर शुभारंभ किया। स्कूल में बच्चों ने राधा-कृष्ण पर अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्कूल परिसर को कृष्णमय बनाया। कृष्ण जन्माष्टमी पर सभी बच्चों व स्टाफ सदस्यों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी गई।
Updated on:
06 Sept 2023 07:31 pm
Published on:
06 Sept 2023 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
