
wine
मेर ( meerut news ) दौराला थाना पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले एक रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ( Meerut Police) के अनुसार, यह रैकेट बोतलों में नकली शराब भरकर उस पर लेबल, ढक्कन व क्यूआर कोड लगाकर बेचने का धंधा लॉकडाउन काल से ही करता आ रहा था। पकड़े गए शराब माफिया सोनू के घर से शराब और बनाने का सामान भी बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें: एक माह बाद पकड़ा गया डबल मर्डर का आरोपी
पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि, पकड़ी गई शराब लोगों के स्वास्थ्य के लिए तो हानिकारक थी ही सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही थी। शनिवार काे दौराला पुलिस ने गांव अझौता में छापा मारकर करीब 25 लीटर नकली शराब और तीन किलो यूरिया बरामद किया। इसके अलावा एक गाड़ी भी बरामद की है। इस गाड़ी में माल लादकर बेंचने के लिए ले जाते थे। पुलिस ने फिलहाल दो सदस्य दबोचेक हैं। इनके नाम सोनू और कुलदीप हैं जबकि इनके दो साथी फरार हैं। फरार आरोपी के नाम योगी और बबलू हैं।
एसपी सिटी डॉक्टर एएन सिंह ने बताया कि दौराला पुलिस ने एक गांव में छापा मारा मोके से शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया। इस दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ के आधार पर भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की गई है। ये लोग लॉकडाउन काल से ही नकली देशी व अंग्रेजी शराब बना रहे हैं। इस शराब को अन्य जिलों में भेजा जाता है। पकड़े गए सोनू ने बताया कि बनाने का माल व पैकिंग उपकरण उन्हें दूसरे लोग मुहैया कराते हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
25 Jul 2020 10:21 pm
Published on:
25 Jul 2020 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
