
बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र में गुफा मंदिर के पास एक भट्टे पर मजदूरी के पैसे मांगना एक मजदूर को महंगा पड़ गया। भट्टा मालिक व मुनीम ने मिलकर मजदूर की जमकर धुनाई कर डाली। इससे मजदूर चोटिल हो गया। मजदूर ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मजदूर को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।
जनपद शामली के गांव सुन्ना निवासी सुरेंद्र पुत्र श्यामा गौरीपुर में किराये के मकान में रहता है और गांव सरूरपुर कला में गुफा मंदिर के पास स्थित एक भट्टे पर इंट निकासी का कार्य करता है। उसका आरोप है कि उसके भट्टा मालिक पर लगभग दस हजार रुपये मजदूरी बकाया है। बार- बार मांगने पर भी उसे पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। शनिवार को सुबह उसने भट्टा मालिक से पैसे मांगे तो उन्होंने उसे मुनीम के पास भेज दिया। जब वह मुनीम के पास गया तो मुनीम ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया और फोन करके मालिक को भी वहीं बुला लिया।
मजदूर को आरोप है कि दोनों ने उसकी डंडों से जमकर पिटाई की। वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने उसकी जान बचाई। मजदूर ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मजदूर को उपचार के लिए सीएचसी बागपत पर भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
21 Oct 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
