10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भट्टा मालिक से मजदूर ने मांग लिया कुछ ऐसा, लाठी-डंडों से कर दी धुनाई

आरोप है कि उसके भट्टा मालिक पर लगभग दस हजार रुपये मजदूरी बकाया है। बार- बार मांगने पर भी उसे पैसे नहीं दिए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Oct 21, 2018

बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र में गुफा मंदिर के पास एक भट्टे पर मजदूरी के पैसे मांगना एक मजदूर को महंगा पड़ गया। भट्टा मालिक व मुनीम ने मिलकर मजदूर की जमकर धुनाई कर डाली। इससे मजदूर चोटिल हो गया। मजदूर ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मजदूर को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें : बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सीएम की सख्ती का असर, यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, देखें पूरी लिस्ट-

जनपद शामली के गांव सुन्ना निवासी सुरेंद्र पुत्र श्यामा गौरीपुर में किराये के मकान में रहता है और गांव सरूरपुर कला में गुफा मंदिर के पास स्थित एक भट्टे पर इंट निकासी का कार्य करता है। उसका आरोप है कि उसके भट्टा मालिक पर लगभग दस हजार रुपये मजदूरी बकाया है। बार- बार मांगने पर भी उसे पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। शनिवार को सुबह उसने भट्टा मालिक से पैसे मांगे तो उन्होंने उसे मुनीम के पास भेज दिया। जब वह मुनीम के पास गया तो मुनीम ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया और फोन करके मालिक को भी वहीं बुला लिया।

यह भी पढ़ें : नहीं मानी बात तो सोसायटी के गार्डों ने रेजिडेंस का किया एेसा हाल, सीसीटीवी फुटेज आर्इ सामने

मजदूर को आरोप है कि दोनों ने उसकी डंडों से जमकर पिटाई की। वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने उसकी जान बचाई। मजदूर ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मजदूर को उपचार के लिए सीएचसी बागपत पर भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।