
,,
मेरठ। मेरठ में लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके खोले जाने के विरोध में महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, महिलाओं ने शराब के ठेकेदार को दो टूक कह दिया है कि अगर शराब की ब्रिकी की गई तो दुकान में आग लगा दी जाएगी। दरअसल, थाना मेडिकल क्षेत्र स्थित शेरगढ़ी स्थित पैठ रोड पर एक अंग्रेजी शराब का नया ठेका खुला है।
शनिवार को ठेकेदार दुकान में माल रखवा रहा था। यह जानकारी आसपास की महिलाओं को लगी तो वे एकत्र होकर वहां पहुंच गई। महिलाओं ने ठेके के सामने हंगामा शुरू कर दिया। ठेकेदार ने विरोध किया तो उसको मारपीटकर भगा दिया गया। सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही। पुलिस ने किसी तरह से हालात संभाले और महिलाओं को शांत कर घर भेजा।
आरोप है कि महिलाओं का दुकान मालिक ने विरोध किया तो उससे मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। महिलाओं का कहना था कि शराब की दुकान क्षेत्र में खुलने से महिलाओं और लड़कियों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाएगा। शराबी सड़कों पर घूमते रहेंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारी को दे दी गई है। फिलहाल मामला शांत करा दिया गया है।
Updated on:
26 Jul 2020 01:13 pm
Published on:
26 Jul 2020 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
