
मेरठ। ब्यूटी पार्लर संचालिका ने अपने पति को मैसेज किया जिसमें लिखा था कि कमरे की चाबी स्टोर वाले भाई के पास है, अलमारी में गहने और 90 हजार रूपये रखे हैं ले लेना। पति ने मैसेज को गंभीरता से नहीं लिया और इसको पढ़कर पत्नी को कोई जवाब भी नहीं दिया। गुरूवार को देर शाम ब्यूटी पार्लर संचालिका ने अपने पार्लर में ही पंखे पर फंदा लगाकर जान दे दी। उसका शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे मृतका के पति से पुलिस ने पूछताछ की। पति ने पत्नी द्वारा भेजे गए मैसेज पुलिस को दिखाए।
दरअसल, मुरादाबाद के लाजपत नगर निवासी मोनिका त्यागी ने मेरठ के गायत्री हाइट निवासी शेखर त्यागी से 17 साल पहले शादी की थी। पिछले कुछ महीने से विवाद के चलते दंपति अलग-अलग रह रहा था। मोनिका श्रद्धापुरी और शेखर गायत्री हाइट में रह रहा था। दिसंबर-2019 में मोनिका ने नटेशपुरम में एक दुकान में ब्यूटी पार्लर खोला था। इस दुकान का किराया 5800 रुपये और मकान का किराया 2500 रुपये प्रति माह था।
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से वह मकान-दुकान का किराया नहीं दे पा रही थी। इस वजह से तनाव में थी। इसके चलते गुरुवार शाम मोनिका ने ब्यूटी पार्लर के अंदर पंखे से लटककर जान दे दी। काफी देर तक ब्यूटी पार्लर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने मोनिका के पति को सूचित किया। वह पुलिस लेकर मौके पर आया। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Updated on:
03 Jul 2020 02:35 pm
Published on:
03 Jul 2020 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
