
PM Kisan Samman nidhi Yojana 11th instalment : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी के लिए आज ई-केवाईसी का अंतिम मौका
PM Kisan Samman nidhi Yojana 11th instalment मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने जनपद के समस्त पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को सूचित करते हुये बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त (अप्रैल-जुलाई 2022) के भुगतान हेतु पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर ई-केवाईसी 31 मई 2022 से पूर्व कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पीएम किसान की उपरोक्त वेबसाइट पर जाकर स्वयं ई-केवाईसी करने के लिए आधार संख्या तथा आधार में पंजीकृत मोबाइल की संख्या डालकर ओटीपी द्वारा ई-केवाईसी कर सकते हैं।
जनपद के समस्त विकास खंड स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों तथा निकटतम जन सेवा केन्द्रों (सीएससी) में जाकर ई-केवाईसी कराये। इस हेतु पंजीकृत मोबाइल नंबर तथा अपना आधार संख्या जो कि बैंक खाते में दर्ज है, साथ में अवश्य ले जाये। आगामी किस्त का भुगतान केवल आधार बेस्ड ही होगा। उन्होंने समस्त कृषकों से कहा कि वह बैंक में जाकर अपना आधार संख्या बैंक खाते में लिंक एनपीसीआई अवश्य कराये। ई-केवाईसी भविष्य में इस योजना का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु महत्वपूर्ण होगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के लाभार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि उनके खाते में 31 मई को 11वीं किस्त डाली जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम-किसान योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों को हिमाचल के शिमला में 31 मई को 21,000 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त जारी करेंगे। आपको बता दें कि पीएम-किसान (PM-KISAN) के तहत पात्र किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में देय होता है। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।
Published on:
30 May 2022 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
