
Meerut News: ITI में प्रवेश की अंतिम तारीख 23 सितंबर, इन व्यवसायों के लिए महिलाएं करें आवेदन
Meerut News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विश्व बैंक (महिला) मेरठ में चल रहे व्यवसायों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितम्बर निर्धारित की गई है। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विश्व बैंक (महिला) मेरठ ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहे व्यवसायों में प्रवेश के लिये रिक्त स्थान है। जिन्हें चतुर्थ चरण के तृतीय चक्र में स्थानीय छात्र/छात्राओं जिनके अभी तक किसी व्यवसाय में प्रवेश नहीं हुए हैं। उनको ध्यान में रखते हुए अधिशासी निदेशक, राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, अलीगंज लखनऊ द्वारा प्रवेश की अन्तिम तिथि 23 सितम्बर 2023 की गयी है।
प्रवेश के इच्छुक ऐसे छात्रा/अभ्यर्थिनी जो दसवीं पास हो, को ग्रुप-ए के निम्न व्यवसायों (ड्राफ्टसमैन सिविल- रिक्त सीट 15, कोसमेटोलॉजी डी०एस०टी०- रिक्त सीट 08, इन्फोरमेशन टेक्नोलोजी- रिक्त सीट 08 एंव टेक्निशियन पॉवर इलैक्ट्रोनिक्स् सिस्टम-रिक्त सीट 17) में अपना पूर्व पंजीकृत आवेदन एवं रैंक आईटीआई विश्व बैंक महिला साकेत, मेरठ में जमा कर सकतीं हैं।
दिनांक 20 सितम्बर 2023 तक जिन अभ्यर्थियों के रैंक एवं आवेदन पत्र संस्थान में जमा होगें ऐसे अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेगें, ताकि प्रवेश प्रक्रिया समय पर पूर्ण की जा सके।
Published on:
12 Sept 2023 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
