27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कालेज टूर में छेड़खानी मामलाः आरोप लगाने वाली छात्रा नोटिस का जवाब नहीं देने पर सस्पेंड, हिन्दू संगठन आरोपी छात्रों के समर्थन में आए

लाॅ इंस्टीट्यूट में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताआें ने प्रदर्शन किया छात्रा ने साइबर सेल में दी तहरीर आैर पुलिस कार्रवार्इ करने की अपील की टूर पर गए छात्र-छात्राआें ने आरोपी दोनों छात्रों के समर्थन में प्रबंधन को दिए पत्र  

2 min read
Google source verification
meerut

कालेज टूर में छेड़खानी मामलाः आरोप लगाने वाली छात्रा नोटिस का जवाब नहीं देने पर सस्पेंड, हिन्दू संगठन आरोपी छात्रों के समर्थन में आए

मेरठ। मेरठ के एक लाॅ इंस्टीट्यूट के अागरा के गए कालेज टूर में छेड़ाखानी मामले में नया मोड आ गया है। जिस छात्रा ने बस में दो छात्रों पर भाजपा का पटका डालकर उससे छेड़खानी किए जाने का आरोप लगाया था, कालेज प्रबंधन ने छात्रा को सस्पेंड कर दिया है। प्रबंधन का कहना है कि छात्रा ने उनके द्वारा जारी नोटिस का जवाब तय समय पर नहीं दिया है, इसलिए उसे सस्पेंड किया है। अब इस मामले में विहिप आैर बजरंग दल उन दो छात्रों के समर्थन में आ गए हैं, जिन पर छात्रा ने आरोप लगाए हैं। छात्रा ने एक सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताआें के साथ साइबर सेल में तहरीर दी है।

यह भी पढ़ेंः कालेज टूर के दौरान छेड़खानी मामला- छात्रा ने लगाए थे जो आराेप, अब सामने आने लगे विराेधाभास, जानिए कौन-कौन सी बातें

यह है पूरा मामला

मेरठ के एक लाॅ इंस्टीट्यूट का टूर दो अप्रैल को आगरा गया था। इसमें 55 लोग शामिल थे। छात्रों के अलावा 20-25 छात्राएं आैर चार फैकल्टी मेंबर थे। इनमें से एक छात्रा ने बस में दो छात्रों द्वारा शराब के नशे में उस पर भाजपा का पटका डालकर छेडखानी का आरोप लगाया था। ट्वीटर के अलावा छात्रा ने इंस्टीट्यूट प्रबंधन से भी शिकायत की थी। इसके बाद इस मामले में भूचाल आ गया था। प्रबंधन ने आरोपी दोनों छात्रों को सस्पेंड कर दिया था। बाद में दोनों छात्रों ने खुद को बेकसूर बताते हुए छात्रा से माफी मांगने क बात कही थी आैर इसीलिए वे इंस्टीट्यूट भी पहुंचे थे। प्रबंधन इस मामले की जांच महिला सेल से करवा रहा है। अब इस मामले में फिर नया मोड़ आ गया है। प्रबंधन का आरोप है कि छात्रा को जो जवाब देने के लिए जो नोटिस भेजा था, उसका छात्रा ने जवाब नहीं दिया। इसके चलते प्रबंधन ने उसे भी सस्पेंड कर दिया।

यह भी पढ़ेंः लोक सभा चुनाव को लेकर स्कूलों में हुर्इ इतने दिन की छुट्टी

तहरीर देने के बाद गरमाया मामला

अब इस मामले में फिर नया मोड आ गया है। आरोप लगाने वाली छात्रा सारथी संस्था की अध्यक्ष कल्पना पांडे के साथ साइबर सेल पहुंची आैर दोनों छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवार्इ को लेकर तहरीर दी है। अब इस प्रकरण में सियासी माहौल भी गर्मा गया है। तहरीर देने के बाद विश्व हिन्दू परिषद आैर बजरंग दल के कार्यकर्ता लाॅ इंस्टीट्यूट पहुंचे आैर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कर्नल डा. नरेश गोयल का घेराव करते हुए कहा कि छात्रा किसी के बहकावे में आकर एेसी साजिश रच रही है। टूर पर गए सभी छात्र एेसी किसी घटना से इनकार कर रहे हैं। एेसे में बिना जांच पूरी हुर्इ दोनों छात्रों पर कार्रवार्इ क्यों की गर्इ।

यह भी पढ़ेंः मुस्लिम महिलाओं ने की भाजपा को वोट देने की अपील, मोदी काे लेकर कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

छात्रों के समर्थन में दिए पत्र

टूर पर गए छात्र-छात्राआें ने दोनों आरोपी छात्रों के समर्थन में प्रबंधन को पत्र लिखकर दिए हैं। उनका कहना है कि यदि इस संबंध में छात्रा के पास बदसलूकी कोर्इ प्रमाण है तो वह प्रस्तुत करे, क्योंकि उनके पास जो वीडियो हैं, उनमें छात्रा डांस कर रही है। उधर कालेज प्रबंधन का कहना है कि छात्रा को इस संबंध में नोटिस दिया गया था, लेकिन उसने कोर्इ जवाब नहीं दिया। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कर्नल डा. नरेश गोयल का कहना है कि इसी कारण छात्रा को सस्पेंड कर दिया गया है।