
मेरठ कचहरी में प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी का पुतला फूंकते अधिवक्ता।
Meerut News: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं के हड़ताल पर जाने से अदालत में कामकाज पूरी तरह से ठप है। इससे हजारों केस अदालत में अटके हुए हैं। वादकारी रोज कचहरी में आकर चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अदालतों में काम नहीं होने से बेचारे परेशान होकर वापस जा रहे हैं। वहीं पश्चिमी यूपी में वकीलों ने आज गृह सचिव और डीजीपी का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में आज सोमवार को पश्चिम यूपी के जिलों में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। उनके काम न करने के कारण स्थानीय अदालतों में हजारों मामलों की सुनवाई अटकी हुई है। इनमें 500 प्रतिशत से अधिक मामले सिविल के हैं। शेष मामले फौजदारी सहित अन्य श्रेणी के हैं। आज मंगलवार को मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बुलंदशहर, बागपत और बिजनौर सहित पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में वकीलों ने पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री विनोद कुमार चौधरी और जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री विमल कुमार तोमर ने बताया कि आज कचहरी में पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव का पुतला जलाने पहुंचे हैं। इससे पहले सोमवार को मेरठ बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता कचहरी परिसर के हनुमान मंदिर स्थित मुख्य द्वार पर पहुंचे। यहां उन्होंने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने, मुकदमे दर्ज करने और पुलिस के रवैये के प्रति आक्रोश जाहिर किया।
प्रदर्शन के बाद दोपहर 12.30 बजे मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा, महामंत्री विनोद कुमार चौधरी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी, महामंत्री विमल कुमार तोमर के नेतृत्व में अधिवक्ता जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे।
ज्ञापन में हापुड़ के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण करने, लाठीचार्ज में दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन पर केस दर्ज करने, विभिन्न जनपदों में अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, हापुड़ की घटना में घायल पीड़ित अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा दिलाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। वहीं बिजनौर में भी हापुड़ की घटना के विरोध में वकीलों ने जमकर प्रदर्शन किया। बिजनौर में वकीलों ने जजी चौक पर जाम लगा दिया। इस दौरान वकीलों ने गृह सचिव का पुतला भी फूंका।
मुजफ्फरनगर में अधिवक्ताओं ने डीजीपी का पुतला फूंका
हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज से नाराज अधिवक्ताओं ने मुजफ्फरनगर में प्रमुख सचिव और डीजीपी का पुतला फूंका। डिस्ट्रिक्ट बार संघ अध्यक्ष अनिल जिंदल के नेतृत्व में अधिवक्ता एकत्र हुए और पुतला फूंककर नाराजगी जाहिर की।
Published on:
05 Sept 2023 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
