
वन विभाग
मेरठ। मेरठ के मवाना के गांव सांधन में ग्रामीणों में तेंदुए को लेकर खौफ है। पिछले दो सप्ताह से आसपास के कर्इ गांवों में तेंदुआ देखा जा चुका है आैर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वन विभाग से भी की, लेकिन वन विभाग के अफसर ग्रामीणों की शिकायत पर गौर नहीं करते हुए गीदड़ या चीतल होने का दावा करते रहे। इसके बाद गांव सांधन के एक खेत में अचानक तेंदुआ चहलकदमी करता दिखार्इ दिया तो ग्रामीणों के होश उड़ गए। युवकों ने इसकी वीडियो बनाकर वन विभाग के अफसरों को दिखार्इ तो अफरातफरी मच गर्इ आैर इसे पकड़ने के इंतजाम शुरू किए। शुक्रवार की सुबह को भी इसे पकड़ने के प्रयास जारी रहे।
ग्रामीण कर रहे थे कर्इ दिनों से शिकायत
जनपद के मवाना क्षेत्र के कर्इ गांवों में तेंदुए दिखार्इ देने की चर्चा पिछले 15 दिन से चल रही थी। ढिकौली, फिटकरी, सांधन समेत कर्इ गांवों में तेंदुए दिखार्इ दे रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग से की, लेकिन अफसरों ने तेंदुए से इनकार करते हुए गीदड़ या चीतल का दावा करते आ रहे थे। गुरुवार को सांधन गांव से करीब 200 मीटर दूर किसान राजकुमार के खेत में तेंदुआ घूमता ग्रामीणों को दिखार्इ दिया। उस समय वे खेत में काम कर रहे थे। इनमें से माेनू, गाजुद्दीन आदि ने घूमते तेंदुए का वीडियो मोबाइल से बना लिया। गांव जाकर लोगों को दिखाया तो सब हैरत में पड़ गए। यह वीडियो वायरल हो गया तो ग्रामीणों में डर बन गया। ग्राम प्रधान हर्षवर्धन ने वन विभाग के अफसरों को इसकी जानकारी दी तो वे फिर भी गीदड़ या चीतल होने की बात करते रहे, लेकिन जब उन्हें तेंदुए का वीडियो दिखाया तो उनमें अफरातफरी मच गर्इ।
पकड़ने की तैयारी में जुटी टीम
तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो देखने के बाद वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर गांव के बाहरी हिस्से में पहुंची आैर देखे जाने वाले स्थान पर पिंजरे के आसपास मांस के कुछ टुकड़े डालकर विभागीय टीम डेरा जमाकर बैठ गर्इ है। इसे देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ वहां जमा हो गर्इ।
Updated on:
11 Jan 2019 12:11 pm
Published on:
11 Jan 2019 12:01 pm

बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
