scriptLineman will be equipped with induction helmet to prevent electrical accident | PVVNL News: विद्युत दुर्घटना के दौरान लाइनमैन की जान बचाएगा इन्डक्शन हेलमेट, खासियत जान हो जाएंगे हैरान | Patrika News

PVVNL News: विद्युत दुर्घटना के दौरान लाइनमैन की जान बचाएगा इन्डक्शन हेलमेट, खासियत जान हो जाएंगे हैरान

locationमेरठPublished: Aug 27, 2023 10:44:06 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

Meerut News: विद्युत लाइनों को ठीक करते हुए अब लाइनमैन विद्युत दुर्घटना का शिकार नहीं होंंगे। पीवीवीएनएल अब लाइनमैनों को इन्डक्शन हेलमेट उपलब्ध कराएगा।

PVVNL News
इंडक्शन हेलमेट बचाएगा विद्युत लाइनमैनों की जान।
Meerut News: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के अन्तर्गत ऊर्जा भवन सभागार मेरठ में रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत विद्युत सुरक्षा, सावधानी पर वर्कशाॅप का आयोजन हुआ। जिसमें विद्युत सुरक्षा और सावधानी के बारे में जानकारी दी गई। विद्युत दुर्घटना रोकने के लिए विद्युत लाइनमैनों को इन्डक्शन हेलमेट (सेन्सरयुक्त) उपलब्ध कराए जाएंगे। इस इन्डक्शन हेलमेट से लाइन पर लाइव करंट का पता चलेगा। इससे इन्डक्शन हेलमेट में बीप अलार्म बजेगा। इससे लाइनों पर कार्य करते समय लाइनमैन विद्युत दुर्घटनाओं से अपना बचाव कर सकेंगे।
इस कार्यशाला उद्घाटन प्रबन्ध निदेशक, चैत्रा वी. ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला में एस0के0 पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रब0), एलके गुप्ता(वरिष्ठ सलाहाकार) और डिस्काॅम के मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद-1, मुरादाबाद-2, सहारनपुर एवं बुलन्दशहर क्लस्टर के सीईओ एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों आदि ने प्रतिभाग किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.