
हरियाणा से टाटा 407 में लाया गया था ये सामान, छापा मारने पहुंचे अधिकारी भी हैरत में पड़ गए
मेरठ। हरियाणा की ओर से मेरठ आ रही एक टाटा 407 का कुछ लोगों की टीम को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि टाटा 407 के ड्राइवर को नहीं पता था कि आगे उसकी इंतजार में कुछ लोग खड़े हैं। जैसे ही टाटा 407 टीपी नगर में पेट्रोल पंप के पास पहुंची और वहां पर ड्राइवर ने गाड़ी खड़ी की। इतने में ही टीम ने छापा मार दिया। टाटा 407 में जो सामान बरामद हुआ उसे देखकर अधिकारी और कर्मचारी भी हैरत में पड़ गए। टीम को देखकर ड्राइवर गायब हो गया। मेरठ आबकारी विभाग को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जिला आबकारी विभाग ने हरियाणा से लाई जा रही करीब सात लाख की अवैध शराब बरामद की। विभागीय अधिकारियों ने मौके से टाटा 407 को कब्जे में ले ली। दरअसल आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि शेखो पेट्रोल पंप के पास टीपी नगर में टाटा 407 खड़ी है जिसमें अवैध शराब है। सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने सेक्टर 4 के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र वर्मा को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा। वहां टाटा 407 खड़ी मिली, लेकिन उसमें कोई नहीं था।
आसपास पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद प्रभारी धर्मेंद्र वर्मा टीम के साथ टाटा 407 को लेकर ईव्ज चाैराहा स्थित कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि टाटा 407 में करीब 140 पेटी शराब मिली है। एक पेटी में 48 शराब के पव्वे हैं। यह अवैध रूप से हरियाणा से लाकर यहां होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य स्थानों पर आपूर्ति की जाती है। अधिकारी ने बताया कि बरामद की गई शराब की कीमत करीब सात लाख रूपये है। शराब कौन लेकर आया गाड़ी किसकी थी इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Updated on:
24 Apr 2019 03:05 pm
Published on:
24 Apr 2019 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
