18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में अवैध शराब की बिक्री रोकने गए सिपाही के साथ मारपीट, हिरासत में लिए गए अपने साथी को तस्करों ने छुड़ाया

Highlights मेरठ के माधवपुरम में हो रही थी शराब की अवैध बिक्री शराब बेचने वालों के पास ग्राहक बनकर गया था सिपाही पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी करके दो आरोपियों को पकड़ा  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके क्या बंद हुए शराब की तस्करी जमकर हो रही है। हालात ये हैं कि महानगर में जगह-जगह शराब की तस्करी हो रही है। शराब के शौकीनों को यह पता है कि कहां पर शराब की ब्रिकी हो रही है। ऐसे ही शराब की तस्करी की सूचना पर पहुंचे सिपाही को तस्करों ने सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा और अपने एक साथी को छुड़ा लिया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक स्कूटी बरामद की है। जिसमें अवैध शराब रखी थी।

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन खुलने के दौरान खरीदारी करने निकले स्क्रैप व्यापारी को गोली मारी, इलाके में मच गई अफरातफरी

घटना थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम की है। ब्रह्मपुरी सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली कि माधवपुरम सेक्टर-एक में अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है। इस सूचना पर थाने के कुछ सिपाही माधवपुरम में बताए गए स्थान पर पहुंचे। एक सिपाही सादा कपड़े में ग्राहक बनकर तस्करों के पास तक पहुंचा। सिपाही ने शराब बेच रहे एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद शराब तस्कर ने शोर मचाकर अपने साथियों को बुला लिया। इन युवकों ने सिपाही को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। वह अकेला ही तस्करों से जूझता रहा। मारपीट करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए और अपने साथी को भी छुड़ा ले गए।

यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान लोगों का तनाव कम करने के लिए इस विश्वविद्यालय ने शुरू की अनूठी पहल

सिपाही ने जैसे-तैसे वहां से दौड़ लगाकर दूरी पर खड़े स्टाफ को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस फोर्स ने शराब तस्करों को पकडऩे के लिए क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस ने माधवपुरम निवासी दो आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं एक स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की है। जिसमें से शराब के कुछ पव्वे बरामद हुए है। पकड़े गए लोगोंं से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं फरार हुए आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही है।