23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election News: तपती धूप के बावजूद इस लोकसभा सीट पर 8 घंटे में हुआ, 50.7 प्रतिशत मतदान

पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान बढ़ने का अनुमान व्यवस्था बनाये रखने के लिए खुद वोटिंग बूथों पर पहुंच रहे एडीजी से लेकर एसएसपी

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitin Sharma

Apr 11, 2019

news

Election News: तपती धूप के बावजूद इस लोकसभा सीट पर 8 घंटे में हुआ, 50.7 प्रतिशत मतदान

मेरठ।लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की शुरूआत होने के कुछ घंटों के भीतर ही मेरठ लोकसभा में र्इवीएम मशीने खराब होने के साथ ही तपती धूप में लोगों ने तीन बजे तक 50.7 प्रतिशत मतदान किया।वहीं दोपहर एक बजे तक 42.2 प्रतिशत आैर सुबह 11 बजे तक सिर्फ 25 प्रतिशत मतदान ही हुआ था।यह देख मतदान प्रतिशत धीरे धीरे बढ़ रहा है। वहीं अधिकारियों की माने तो पिछले बार के मुकाबले इस बार अनुमान है कि मतदान आकड़ा बढ़ेगा। लोग तपती धूप में भी वोट करने के लिए घर से बाहर निकलकर अपना मत दे रहे है। मतदाताआें के बढ़ने से प्रशासनिक अधिकारी भी काफी खुश है।उधर इस दौरान कोर्इ हंगामा व अन्य अव्यस्थाआें से निपटने के लिए एडीजी प्रशांतक कुमार जगह जगह बूथों पर निरीक्षण करते रहे।

यह भी पढ़ें-Election News: मतदान के दौरान यहां मस्जिद से हुआ एेसा एेलान की मच गया हड़कंप, फोर्स के साथ डीएम आैर एसएसपी पहुंचे

तीन बजे हर विधानसभा पर इतना रहा मतदान प्रतिशत

वहीं मेरठ लोकसभा में सात विधानसभा आती है।इनमें तीन बजे तक सरधना विधानसभा क्षेत्र में 51 प्रतिशत, हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में 51 प्रतिशत, कैंट विधानसभा क्षेत्र में 48 प्रतिशत, मेरठ दक्षिण विधानसभा 51 प्रतिशत, सिवालखास विधानसभा 51 प्रतिशत, मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत, किठौर विधानसभा क्षेत्र 52 प्रतिशत रहा।

यह भी पढ़ें-Election Live: यूपी की इस हार्इ प्रोफाइल सीट पर एक घंटे की देरी से शुरू हुआ मतदान, ये रही वजह- देखें वीडियो

कर्इ बूथों पर सौ से ज्यादा खराब हुर्इ र्इवीएम मशीनें

सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के दौरान ही र्इवीएम मशीनों की खराबी की सूचनाआें का आना भी शुरू हो गया। अलग अलग बूथों पर करीब सौ से ज्यादा र्इवीएम मशीने खराब हुर्इ।इसके चलते मतदान करने पहुंचे मतदाता को भी इससे दो चार होना पड़ा।हालांकि सूचना मिलने ही प्रशासने ने आनन फानन में खराबा र्इवीएम मशीनों की जगह पर दूसरी मशीनों को लगवाया।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App