8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव 2019: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति!

महागटबंधन में सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Jul 31, 2018

mahagathbandhan

लोकसभा चुमनाव 2019: महागटबंधन में सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति!

मेरठ. लोकसभा चुमनाव 2019 में केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ यूपी में बने महागठबंधन की बड़ी बाधा पार होती दिख रही है। उपचुनाव के वक्त बने महागठबंधन को लेकर ऐसी अंटकलें थी कि लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर इन दलों में एक बार फिर से सिर फुटव्वल होगी और इन में फूट पड़ जाएगी। लेकिन सभी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए महागठबंधन में साटों का बंटवारा होता दिख रहा है। सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति के मुताबिक सूबे में सपा और बसपा को 30-30 सीटें और कांग्रेस को 17 और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) को 3 सीटें मिलती दिख रही है। हालांकि, महागठबंधन के सीटों के बंटवारे का ये सारा गेम अभी सोशल मीडिया पर चल रहा है। अभी तक किसी पार्टी ने इस की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। यानी यूपी में लोकसभा चुमनाव 2019 के महागठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे की ये खबर शोसल मीडिया की उपज है। हालांकि, इस में जिस तरह से सीटों का बंटवारा दिखाया गया है। वह काफी हद तक प्रैक्टिकल दिख रहा है। दरअसल, जिन इलाकों में जिन पार्टियों का दबदबा है। वहां की सीटें उन्ही पार्टियों को दी गई है। लिहाजा कई लोग इसे सही बता रहे हैं।


महागंठबधन में ऐसे हुआ सीटों का निर्धारण

बहुजन समाज पार्टी

1- बिजनौर , 2- संतकबीर नगर 3 -नोयडा, 4-अमरोहा, 5-खीरी, 6-सीतापुर, 8-मोहनलालगंज, 9-डुमरियागंज, 10-सलेमपुर, 11- आगरा, 12-घोसी, 13 -लालगंज (आज़मगढ़) 14-मछली शहर 15-गाजीपुर, 16-रॉबर्ट्सगंज, 17-फतेहपुर, 18-हमीरपुर 19- जालौन, 20- गाज़ियाबाद 21- हाथरस, 22-अलीगढ़, 23 -मेरठ, 24-मुज़फ्फरनगर 25-फैज़ाबाद 26-बांदा 27- अम्बेडकर नगर 28-बुलन्द शहर 29- पीलीभीत औज 30 - शाहजहां पुर।

समाजवादी पार्टी
1 -रामपुर 2-सम्भल 3-आंवला 4-भदोही 5-मिश्रिख 6-हरदोई 7-कैसरगंज 8-बहराइच 9-गोंडा 10-बांसगांव 11-गोरखपुर , 12- महराजगंज 13-बलिया , 14-आज़मगढ़ 15-जौनपुर , 16-चंदौली 17-मिर्ज़ापुर- 18 श्रावस्ती , 19- इटावा 20- कन्नौज 21-मैनपुरी 22- एटा 23 -फिरोजाबाद 24 - बदायूं ,25-कौशाम्बी 26-देवरिया 27 -झांसी 28 -नगीना 29 -फूलपुर 30-बस्ती ।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1 -मुरादाबाद 2-बरेली 3-उन्नाव 4-प्रतापगढ़ 5-अमेठी 6-रायबरेली 7-कानपुर 8-फतेहपुर सीकरी 9-वाराणसी 10-इलाहाबाद 11-धौरहरा 12-फर्रुखाबाद 13-लखनऊ 14-सुल्तानपुर 15-बाराबंकी 16-कुशी नगर 17 -सहारनपुर।

राष्ट्रीय लोक दल
1- बागपत 2 -मथुरा 3-कैराना