scriptमेडिकल स्टोर में लूट के बाद सीएनजी पंप पर पानी पीने के बहाने पहुंचे थे बदमाश, फिर डाली डकैती | looted medical store after robbery in CNG pump in meerut | Patrika News

मेडिकल स्टोर में लूट के बाद सीएनजी पंप पर पानी पीने के बहाने पहुंचे थे बदमाश, फिर डाली डकैती

locationमेरठPublished: May 18, 2019 12:32:01 pm

Submitted by:

sanjay sharma

लूट आैर डकैती के बाद देर रात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
सप्ताहभर में लूट की आधा दर्जन घटनाओं से जिले में हड़कंप
लगातार आपराधिक घटनाएं होने के बाद व्यापारियों में रोष

meerut

मेडिकल स्टोर में लूट के बाद सीएनजी पंप पर पानी पीने के बहाने पहुंचे थे बदमाश, फिर डाली डकैती

मेरठ। मेरठ मंडल में अपराधों की बाढ़ आ गई है। सप्ताह भर के भीतर बदमाशों ने करीब छह से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। देर रात मेरठ के गंगानगर स्थित सीएनजी पंप पर बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए डाका डाला। गौर करने वाली बात यह है कि आधा दर्जन वारदातों में तीन पेट्रोल पंपों पर डकैती शामिल हैं। छह दिन पहले गाजियाबाद में डस्टर लूटी और इसी से बुलंदशहर के गुलावठी में पेट्रोल पंप और फिर मेरठ के परतापुर में पेट्रोल पंप पर डाका डाला। अब शुक्रवार की देर रात अपाचे सवार बदमाशों ने सीएनजी पंप पर डकैती डाली। इससे पहले इन्हीं बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर में भी लूट की घटना को अंजाम दिया। लगातार वारदातों से व्यापारियों में काफी रोष है।
यह भी पढ़ेंः मोबाइल फोन हैक करके करोड़ों की आॅनलाइन ठगी, पुलिस अफसर भी रह गए हैरान

सीएनजी पंप आैर मेडिकल स्टोर पर वारदात

जिस समय पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। उस दौरान सीएनजी पंप बंद होने वाला था। बदमाश पहुंचे और गंगानगर में सीएनजी पंप को लूटा लिया। रात करीब 10 बजे दो अपाचे पर चार नकाबपोश व हथियारबंद बदमाश आए और कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर कैश लूट लिया। दो बदमाश पंप के बाहर खड़े थे। पानी पीने के बहाने बैरिकेडिंग पार की। कर्मचारियों की मानें तो बदमाश कुछ सैकेंड तक खड़े रहे। पंप पर गैस भरवाने के लिए दो गाड़ियां खड़ी थीं। उनके जाते ही बदमाशों ने पंप के गार्ड रामकेश निवासी रोहटा से कहा कि उन्हें पानी पीना है। उसने वाटर कूलर की तरफ इशारा कर दिया, जिसके बाद बदमाशों ने बेरिकेडिंग पार कर दी। तब तक कर्मचारी भी वहां आ चुके थे। बदमाशों ने इसी दौरान पिस्टल निकाल ली। कर्मचारियों को बदमाशों ने भीतर केबन में बंद कर दिया और पिस्टल दिखाते हुए सबको भीतर बंद कर दिया। जिस स्थान पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। उससे कुछ ही दूरी पर थाना है। थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को भी इसकी जानकारी नहीं हुई। वहीं बदमाशों ने जिस मेडिकल स्टोर को लूटा, वह भी थाने से महज नौ सौ मीटर की दूरी पर है।
बदमाश पूरा होमवर्क करके आए थे। उन्होंने मात्र दस मिनट के भीतर सीएनजी पंप को लूट लिया।
यह भी पढ़ेंः यूपी के तीन जिलों में हाईवे पर कार लूट आैर दो पेट्रोल पंपों पर डकैती के बाद जोन में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

एसएसपी ने यह कहा

एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि करीब चार लाख के लूट की बात की जा रही है, लेकिन जब जांच की गई तो लूट की रकम करीब चालीस हजार निकली है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो