Video: ढाई दशकों से दिव्यांगों का संबल बना हुआ है अपाहिज आश्रम
आधुनिक युग में गरीबों व असहायों के कल्याण के नाम पर भले ही कुछ संस्थाएें सरकारी सहायता से काम कर वाहवाही बटोरने में लगी होगी लेकिन रायसिंहनगर में एक एेसी संस्था काम कर रही है जो पिछले ढाई दशकों से जनसहयोग से चल रही है।