
सूट-सलवार और बुर्का पहनकर प्रेमिका के घर पहुंचा युवक, जब खुला राज तो हुआ इतना बुरा हाल
मेरठ. एक युवक ने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए लड़की का ऐसा भेष बदला कि हर कोई हैरान रह गया। इतना ही नहीं जब वह प्रेमिका के घर पहुंचा तो अपनी आवाज भी बदल ली। लेडीज सूट और उसके ऊपर बुर्का पहनकर प्रेमिका के घर पहुंचे इस प्रेमी ने प्रेमिका के परिजनों को बताया कि वह अपनी सहेली से मिलने आई है, लेकिन उसके हाथों की अंगुलियों पर बाल देख परिजनों को शक हो गया। इसके बाद वह उसे अंदर ले गई। इसके बाद परिजनों ने उसका बुर्का उतारा तो पूरा मामला खुला गया और परिजनों ने उसकी जमकर धुनाई कर डाली। वहीं पुलिस के पहुंचने पर प्रेमी ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
दरअसल, ये मामला मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस के अनुसार, सनव्वर नाम के एक युवक ने 10 दिन पहले युवती का अपहरण कर लिया था। इसके बाद युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। हालांकि बाद में परिजनों ने ही युवती को बरामद कर लिया था। गुरुवार शाम को आरोपी सनव्वर परिजनों की आंख में धूल झोकने के लिए बुर्का पहनकर युवती के घर में घुस गया। जब युवक की पोल खुली तो परिजनों ने उसकी जमकर धुनाई कर डाली और पुलिस को सूचित कर दिया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में सीएचसी भूड़बराल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस ने युवती के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म
वहीं गांव में चर्चा है कि करीब दो सप्ताह पहले प्रेमी युगल फरार हो गया था। प्रेमी युगल इलाहाबाद जाकर कोर्ट में शादी करने की फिराक में था। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से प्रेमी युगल को इलाहाबाद में पकड़ लिया, लेकिन युवती के परिजनों और पुलिस की गिरफ्त से प्रेमी फरार हो गया था। युवती के परिजन उसको लेकर गांव आ गए थे।
Published on:
20 Oct 2018 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
