मेरठ। रेलवे अपने सभी स्टेशनों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है। ए श्रेणी के सभी बड़े स्टेशनों को तो सफाई के लिए विशेष प्रकार की मशीनें दी गई थी। लेकिन और दूसरे श्रेणी के स्टेशनों की सफाई वही पुरानी विधि से हो रही थी। इस तरह की व्यवहारिक परेशानी के चलते स्टेशन पर सफाई का कार्य बाधित हो रहा था। कमोवेश यहीं स्थिति मेरठ सिटी और कैंट स्टेशनों की भी थी। मेरठ की यह स्थिति अब थोड़ा सुधर जाएगी। मेरठ स्टेशन में साफ-सफाई के लिए अब दो ऐसी मशीनें आ गई हैं। जो कि पलक-झपकते ही पूरा स्टेशन चंद मिनटों में साफ कर देगी। यह मशीन प्लेटफार्म पर झाडू लगाने के साथ ही पोंछा लगाने का भी कार्य करेगी। इस मशीन के ऊपर एक व्यक्ति बैठेगा जो कि पूरी मशीन को आपरेट करेगा। मशीन कार की तरह पूरे स्टेशन प्लेटफार्म पर घूम सकेगी। जहां पर भी उसे कूडा दिखाई देगा। मशीन उसको साफ कर देगी। ऐसी दो मशीनें मेरठ रेलवे स्टेशन को मिली है। जिनके माध्यम से प्लेटफार्मों की सफाई संभव हो सकेगी।