मामले में छानबीन के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल फूलबाग काॅलोनी निवासी धीरज, इंचौली निवासी दर्शन सिंह, मंगलपांडे नगर निवासी वीशू अग्रवाल, इंचौली निवासी संजय, प्रवेंद्र उर्फ राजा, राहुल पुत्र महेंद्र व राहुल सिंह पुत्र भीम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पकडे़ गए अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल, तीन तमंचे, अाल्टो कार व एक पिकअप गाड़ी बरामद की गई।