महाशिवरात्रि को सदी में पहली बार पड़ रहा ये दुर्लभ योग, इन समय पूजा करना होगा बहुत लाभदायक, देखें वीडियो
चार मार्च को है महाशिवरात्रि, इस समय पूजा करने से भगवान शिव होंगे प्रसन्न
मेरठ। फाल्गुन मास में विशेष तौर पर महाशिवरात्रि पर की गयी शिव की उपासना आपकी सम्पत्ति, सम्पूर्ण परिवार को उन्नति तथा स्वंय की भी रक्षा प्रदान करती है। 'हे देवेश्वर शंकर, मेरी रक्षा कीजिए। लोकवन्दित परमेश्वर, मेरी रक्षा कीजिए। सबको पवित्र करने वाले वागीश, मेरी रक्षा कीजिए।सर्पों का आभूषण पहनने वाले शिव, मेरी रक्षा कीजिए। धर्म-स्वरूप वृषभ पर सवारी करने वाले देवता, मेरी रक्षा कीजिए।' इस प्रकार की पूजा कर आप भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। आचार्य भारत ज्ञान भूषण के अनुसार महाशिवरात्रि का अपना विषेश महत्व है।
यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग की अगले 36 घंटे के लिए ये चेतवानी, अभी आैर पड़ेगी तेज बारिश आैर बढ़ेगी ठंड
इस सदी में पहली बार पड़ रहा यह योग
इस वर्ष सोमवारीय महाशिवरात्रि चार मार्च को दोपहर बाद 4.29 बजे से श्रवण नक्षत्र तथा परिघ योग व सर्वार्थसिद्धि योग में उस समय पड़ रही हैं जब चन्द्रमा मकर राशि पर होंगे और सूर्य कुम्भ राशि पर। जिसमें पाताली भद्रा प्रारम्भ का समय शाम 4.29 से प्रातः 5 बजकर 49 मिनट तक है। महानिशीथ काल रात्रि 12.08 बजे से रात्रि 12.48 बजे तक विशेष है। जिसमें द्वादश ज्योतिर्लिंग को पूजित करना प्रबल शुभ ऊर्जा कारक हो सकेगा। इस प्रकार का विशेष योग इस सदी में पहली बार पड़ रहा है।
यह भी देखेंः ट्रेनों के भीतर यात्रियों की इतनी भीड़ कि पैर रखने की जगह नहीं, इसके पीछे है ये बड़ी वजह, देखें वीडियो
नकारात्मक प्रभाव दूर करने के लिए करें ऐसे पूजा
महाशिवरात्रि व्रत चार मार्च सोमवार को रात्रि पूजन का विशेष महत्व, जलाभिषेक प्रातः 6.47 बजे से अगले दिन सायं 7.00 बजे तक भी। महाशिवरात्रि पर चार प्रहर की पूजा व रूद्राभिषेक लगभग सभी प्रकार के नकारात्मक प्रभावों को दूर करके सकारात्मक प्रभावों को प्रबल करने में समर्थ होता है।
चारों प्रहर का पूजा मुहूर्त
प्रथम प्रहर- शाम 6.48 से। द्वितीय प्रहर- रात 9.25 से, तृतीय प्रहर रात 12.32 से और चतुर्थ प्रहर- प्रातः 5.39 से प्रारंभ हो रहा है। इन चार प्रहर में की गई पूजा का अपना विशेष महत्व है।
अब पाइए अपने शहर ( Meerut News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज