11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला को एेसे मैसेज करता था दरोगा, एसएसपी ने लगार्इ एेसी लताड़…

महिला ने दरोगा के एकतरफा इश्क की शिकायत की, तो हटाया महिला थाने से

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। वर्दी के हनक के आगे महकमे का एक दरोगा यह भी भूल गया कि उसके ऊपर भी कोई है जो उसकी ओछी हरकत पर उस पर एक्शन ले सकता है। दरोगा एक महिला को कई दिन से लगातार गुडमार्निग और गुडनाइट के वाट्सअप मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। महिला द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर दरोगा कभी-कभी सुबह फोन भी मिला लिया करता था। महिला ने दरोगा को हद में रहने की नसीहत दे डाली, लेकिन दरोगा कहां मानने वाला था। उसके ऊपर तो इश्क की खुमारी चढ़ी हुर्इ थी। दरोगा की हरकत से परेशान महिला एसएसपी मंजिल सैनी से मिली और उसकी हरकत को बताया। महिला ने दरोगा के वाटसअप मैसेज भी दिखाए। जिस पर एसएसपी मंजिल सैनी आग बबूला हो उठी और उन्होंने दरोगा को थाने से हटा दिया।

यह भी पढ़ेंः दो लाख में गवाह की हत्या की, मौके पर नहीं मरी थी तो पैसा भी नहीं मिला

यह भी पढ़ेंः दोनों भार्इ की हत्या का कुख्यात का एेलान, गवाही के लिए बनार्इ गर्इ पुलिस छावनी, लेकिन टल गर्इ

मामले की विवेचना कर रहा था दरोगा

महिला ने एसएसपी को बताया कि उसका एक मामला महिला थाने में विचाराधीन है, जिसकी विवेचना थाने में तैनात दरोगा जयवीर मलिक के पास है। महिला ने आरोप लगाया कि दरोगा जयवीर मलिक उसके व्हाट्सएप पर गुड मॉर्निंग और गुड नाइट जैसे मैसेज भेजकर उसे परेशान कर रहा है। एसएसपी मंजिल सैनी दहल ने आरोपी दरोगा आैर महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान को भी अपने कार्यालय में तलब कर लिया। कप्तान के सामने पहुंचे थर-थर कांपते दरोगा ने सफाई देते हुए कहा कि उसकी पत्नी से गलती से महिला को मैसेज भेज दिया था। इसके बाद कप्तान ने दरोगा को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि जब विभागीय लोग एेसे करेंगे, तो बिल्कुल माफ नहीं किया जाएगा। वहीं दरोगा को थाने से हटाने के निर्देश देते हुए उसकी जांच के निर्देश दिए। इसी बीच कप्तान को जानकारी मिली कि महिला थाने में पांच पुरुष और मात्र दो महिला दरोगा तैनात हैं। कप्तान ने महिला थाने से सभी पुरुष दरोगाओं को हटाने के संकेत दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः UP budget 2018: निराश सर्राफा कारोबारियों ने कहा- व्यापारियों की उन्नति नहीं चाहती योगी सरकार

यह भी पढ़ेंः UP budget 2018: अमीर आैर गरीब के बीच खार्इ बढ़ाने वाला है यह बजट