
सवाईमाधोपुर. सड़कों पर आवारा गायों के कब्जे से बाधित होती यातायात व्यवस्था की बानगी से रविवार को संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल को भी रु-ब-रु होना पड़ा। जब उनका वाहन कलक्ट्रेट रोड से रणथम्भौर रोड की तरफ जा रहा था।
इस दौरान सुबह करीब 11 बजे हम्मीर ब्रिज पर उनकी कार के सामने पुलिस की जीप तो न सही गाय ही एस्कॉर्ट देती हुई आगे चल रही थी। गायों के झुण्ड के कारण संसदीय सचिव के चालक को कार रोकनी पड़ी बाद में सामने से गायों के हटने के बाद वाहन रवाना हुआ।
Published on:
20 Nov 2016 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
