26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्ट यूपी की पृष्ठभूमि पर बनी है यह फिल्म, रिलीज पर प्रोड्यूसर ने कही बड़ी बात, देखें वीडियो

Highlights बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार मेरठ में बनी फिल्म 'मैं वही हूं' फिल्म की रिलीज के मौके पर मेरठ पहुंचे निर्माता राज कौशल फिल्म की शूटिंग मेरठ समेत वेस्ट यूपी के हिस्सों में की गई  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। बॉलीवुड में मेरठ की प्रतिभाएं भी समय-समय पर अपना डंका बजाती रही हैं। मेरठ के राजकुमार कौशल ने हिन्दी फिल्म 'मैं वही हूं' का निर्माण किया है। वह इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी है। राज कौशल की यह फिल्म आज बॉलीवुड में रिलीज हो गई। मेरठ पहुंचे राज कौशल ने कहा कि वह मेरठ से बहुत प्यार करते हैं। फिल्मों से लगाव और फिल्मों में काम करने के कारण वे 90 के दशक से बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया।

उन्होंने बताया कि अब उन्हें फिल्म मैं वही हूं से काफी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक पारिवारिक और बच्चों के साथ बैठकर देखने वाली फिल्म है। यह फिल्म विरासत की दौलत और उसको हड़पने को लेकर एक भाई अपने ही दूसरे भाई की बेटी को मरवाने की साजिश रचता है। इसके बाद फिल्म में कई ऐसे मोड़ आते हैं जो कि दर्शकों को रोमांच तक लेकर जाते हैं। उन्होंने बताया कि आजकल की फिल्में एक-दो सप्ताह में ही रूपहले पर्दे पर दम तोड़ देती हैं। जबकि पुराने जमाने की फिल्में काफी सराही और देखी जाती थी।

दर्शकों से उम्मीद कि है कि उनकी बनाई यह फिल्म जरूर पसंद आएगी। इस फिल्म में उन्होंने नवोदित सितारों को अभिनय का मौका दिया है। 'मैं वही हूं' में अधिकांश सितारे नवोदित हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन कर फिल्म में जान डाली है। इसकी अधिकांश शूटिंग भी मेरठ और पश्चिम उप्र के आसपास के जिलों में हुई है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..