
मेरठ। बॉलीवुड में मेरठ की प्रतिभाएं भी समय-समय पर अपना डंका बजाती रही हैं। मेरठ के राजकुमार कौशल ने हिन्दी फिल्म 'मैं वही हूं' का निर्माण किया है। वह इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी है। राज कौशल की यह फिल्म आज बॉलीवुड में रिलीज हो गई। मेरठ पहुंचे राज कौशल ने कहा कि वह मेरठ से बहुत प्यार करते हैं। फिल्मों से लगाव और फिल्मों में काम करने के कारण वे 90 के दशक से बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया।
उन्होंने बताया कि अब उन्हें फिल्म मैं वही हूं से काफी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक पारिवारिक और बच्चों के साथ बैठकर देखने वाली फिल्म है। यह फिल्म विरासत की दौलत और उसको हड़पने को लेकर एक भाई अपने ही दूसरे भाई की बेटी को मरवाने की साजिश रचता है। इसके बाद फिल्म में कई ऐसे मोड़ आते हैं जो कि दर्शकों को रोमांच तक लेकर जाते हैं। उन्होंने बताया कि आजकल की फिल्में एक-दो सप्ताह में ही रूपहले पर्दे पर दम तोड़ देती हैं। जबकि पुराने जमाने की फिल्में काफी सराही और देखी जाती थी।
दर्शकों से उम्मीद कि है कि उनकी बनाई यह फिल्म जरूर पसंद आएगी। इस फिल्म में उन्होंने नवोदित सितारों को अभिनय का मौका दिया है। 'मैं वही हूं' में अधिकांश सितारे नवोदित हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन कर फिल्म में जान डाली है। इसकी अधिकांश शूटिंग भी मेरठ और पश्चिम उप्र के आसपास के जिलों में हुई है।
Published on:
01 Oct 2019 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
