
मेरठ। सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा और बदमाशों पर नकेल कसने की बात कहती हो। लेकिन हकिकत यह है कि अब युवतियां घर के भीतर भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला मेरठ जिले का सामने आया है। जहां पति की मौत के बाद महिला नौकरी कर अपनी दो पुत्रियों का पालन पोषण कर रही है। वहीं जब महिला अपनी बेटी को घर में महफूज समझ नौकरी करने चली गई तो उसी वक्त एक सिरफिरा युवक घर में घुस आया और युवती से जोर-जबरदस्ती करने लगा।
युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए और युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि युवक युवती से एकतरफा प्रेम करता है। माधवपुरम क्षेत्र में एक महिला के घर में घुसकर उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी कर रहे सिरफिरे ‘आशिक’ को पब्लिक ने दबोच लिया। पब्लिक ने आरोपी की जमकर धुनाई करते हुए उसे अधमरा कर दिया।
माधवपुर सेक्टर एक निवासी महिला दिल्ली रोड स्थित एक कॉलेज में लिपिक के पद पर कार्यरत है। महिला के पति की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है और उसकी दो पुत्रियां महानगर के एक कॉलेज में पढाई कर रही हैं। मंगलवार को महिला अपने कॉलेज गई थी। इसी बीच माधवपुरम सेक्टर एक निवासी अमित महिला के घर में घुस गया। आरोप है कि अमित ने महिला की घर में अकेली पुत्री को दबोचकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
इसी बीच युवती की छोटी बहन घर पहुंच गई और आरोपी को देख शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और माजरा पता लगते ही आरोपी की जमकर धुनाई कर डाली। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर अपने साथ ले गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह युवती से एकतरफा प्रेम करता है और आज भी अपने प्रेम का इजहार करने गया था।
महिला ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी सतीश राय ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी और नशाखोरी के मामले में जेल जा चुका है। वहीं युवती की मां का कहना है कि आरोपी आवारा किस्म का युवक है और वह उसकी पुत्री को पहले भी एक-दो बार छेड़ चुका है।
Published on:
02 May 2018 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
