18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baghpat BJP News : एक हाथ में मोदी का मुखौटा दूसरे हाथ में टार्च लालटेन लेकर सड़क तलाश रहा शख्स

Baghpat News बागपत में बदहाल सड़कों के खिलाफ खेकड़ा कस्बे के एक शख्स ने विरोध का नया तरीका निकाला है। यह शख्स हाथ में पीएम मोदी का मुखौटा,लालटेन और टॉर्च लेकर हाइवे तलाश रहा है। वह बार—बार पीएम मोदी के मुखौटे से पूछता है कि कहा है हाइवे मोदी जी जरा बता दो। हाईवे की तलाश कर रहे शख्स का नाम सुभाष कश्यप है। सुभाष का कहना है कि जिले में सड़कों की हालात काफी खराब है। आए दिन इन खराब सड़कों के कारण हादसे हो रहे हैं। जिसमें लोगों की जान जा रही है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 06, 2022

एक हाथ में मोदी का मुखौटा दूसरे हाथ में टार्च लालटेन लेकर सड़क तलाश रहा शख्स

एक हाथ में मोदी का मुखौटा दूसरे हाथ में टार्च लालटेन लेकर सड़क तलाश रहा शख्स

Baghpat News जिले के खेकड़ा कस्बा के रहने वाले सुभाष हाथ में मोदी का मुखौटा,लालटेन और टॉर्च लेकर जिले में भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए हाईवे तलाश रहे हैं। वह बार बार पीएम मोदी के मुखौटे से सवाल करते हैं, माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी कृपया बताओ आखिर कहां है हाईवे! बागपत में एक शख्स ने हाइवे निर्माण नहीं होने पर अब सरकार के खिलाफ विरोध और प्रदर्शन का ये अनोखा तरीका अपनाया है। ये शख्स खेकड़ा कस्बे का रहने वाला है। इसका नाम सुभाष कश्यप है। सुभाष अपने हाथ मे मोदी का मुखौटा और लालटेन लेकर हाईवे तलाश रहे हैं।

उनके इस अंदाज को देखकर सड़क पर चलते लोग अचानक रुक जाते हैं और उनके इस अनोखे प्रदर्शन का वीडियो बना लेते हैं।
खेकड़ा मोहल्ला रामपुर के रहने वाले सुभाष कश्यप ने दिल्ली—सहारनपुर हाइवे के खेकडा से लोनी की सड़क की जर्जर हालत को लेकर ये अनोखे तरीके का प्रदर्शन कर विरोध जताया है। जिसमें उसके एक हाथ में पीएम मोदी के चेहरे का मुखौटा है और दूसरे हाथ में लालटेन लेकर वह सडक की तलाश कर रहा है। वह पीएम मोदी के मुखौटे को हाईवे पर बने गहरे गड्ढे दिखा रहा है।


यह भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गोला गोकर्णनाथ की जीत पर कही ये बड़ी बात


उन्होंने कहा कि खेकडा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास से दिल्ली अक्षरधाम मंदिर तक बन रहे मार्ग निर्माण के चलते खेकड़ा पेरिफेरल से लोनी तक की सड़क दो साल से गड्ढों में तब्दील है। निर्माणाधीन सीगल कंपनी हाइवे के दोनों ओर आवागमन के लिए मार्ग देने के नियम का उलंघन कर रही है। हालात ये है कि जितना समय शामली से खेकड़ा तक आने-जाने में लगता है। उससे अधिक खेकड़ा से लोनी तक जाने में लग रहा है। सुभाष कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्काल जर्जर सड़क बनवाए जाने की मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग