25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी सिटी के समर्थन में आए राजपूत समाज समेत कई संगठन, कहा- साहसिक और सराहनीय कदम

Highlights मेरठ में 20 दिसंबर को बवाल के दौरान हुआ था वायरल वीडियो बवाल के दौरान युवकों से दूसरे मुल्क में जाने की दी थी धमकी कई संगठनों के लोगों ने एसपी सिटी की इस टिप्पणी की प्रशंसा की  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ।CAA के विरोध में 20 दिसंबर को मेरठ (Meerut) में बवाल के दौरान एसपी सिटी (SP city) डा. एएन सिंह (Dr. AN Singh) की बवालियों से दूसरे मुल्क में जाकर रहने की टिप्पणी का वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद बहस छिड़ी हुई है। इस पर विरोध और समर्थन का सिलसिला चल रहा है। कई संगठन एसपी सिटी के समर्थन में आ गए हैं और उनकी टिप्पणी को सराहनीय और साहसिक कदम बताया है। इस संबंध में इन संगठनों ने डीएम कार्यालय (DM Office) में ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: नए साल पर खिली धूप, अगले 48 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

राजपूत महासभा के जिला संयोजक सुखपाल सिंह भाटी ने कहा कि सीएए के विरोध में शहर में हुए बवाल को प्रशासन और पुलिस ने कंट्रोल किया। एसपी सिटी ने इसे रोकने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। यह उनका साहसिक व सराहनीय कदम था। पुलिस प्रशासन के साथ संगठन हमेशा खड़ा रहेगा। ज्ञापन देने वालों में घनश्याम सिंह राणा, देवेंद्र सिंह भाटी, विजेंद्र पाल, कृपाल सिंह राघव आदि शामिल थे। सीनियर सिटीजन वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व सचिव सूर्य प्रसाद गुप्ता ने कहा कि शहर में उपद्रव को दबाने और शहर में माहौल बिगाडऩे वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का संगठन समर्थन करता है। उन्होंने नारेबाजी करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ एसपी सिटी के प्रयासों की सराहना की।

यह भी पढ़ेंः Today Gold Silver Rate: नए साल की शुरुआत में ही सोना-चांदी में राहत, ये रहे आज के भाव

महराणा प्रताप सेवा संस्थान ने भी एसपी सिटी की टिप्पणी पर समर्थन किया है। संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र चौहान ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मेरठ का माहौल खराब करने का प्रयास किया। पुलिस ने उस पर काबू कर सहरानीय कार्य किया है। अध्यक्ष ने एसपी सिटी के बयान की प्रशंसा करके उनका समर्थन किया।