19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shubh Muhurat: जून-जुलाई में इन शुभ मुहूर्त में बजेगी शहनाई, 15 जुलाई के बाद शुभ काम में ब्रेक

marriage shubh muhurat in 2021 जून से दिसंबर तक शादियों के 27 शुभ मुहूर्त। शुक्र और गुरू तारा की स्थिति को देख तय होंगे मुहूर्त। 15 जुलाई को देशशयनी एकादशी के बाद बंद होंगे मुहर्त।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jun 04, 2021

shubh muhurat

मेरठ। marriage shubh muhurat in 2021. कोरोना कर्फ्यू (coronavirus) के अनलॉक शुरू होने के बाद अब जून-जुलाई में शादी की शहनाईयां (marriage) बजने लगेंगी। दरअसल, शादियों के लिए शुभ मुहूर्त (subh muhurat) 3 जून से शुरू हो चुके हैं। जो कि 15 जुलाई तक रहेंगे। 15 जुलाई के बाद भगवान विष्णु शयन में चले जाएंगे। जिसके कारण शादियां व शुभ कार्य बंद हो जाएंगे। फिर देवउठनी एकादशी से पुनः शादियां शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: एलआईसी की इस योजना में जमा करें सिर्फ 130 रुपये, नहीं रहेगी बेटी की शादी की चिंता, मिलेंगे 27 लाख, जानें मैच्योरिटी पीरियड का गणित

ज्योतिष भरत भूषण के अनुसार 3 जून से लेकर 15 जुलाई के बीच में कुल मिलाकर शादियों के 13 मुहूर्त पड़ रहे हैं। उसके बाद नवंबर और दिसंबर में कुल 14 विवाह मुहूर्त पड़ेंगे। यानी जून से लेकर दिसंबर तक शादी ब्याह के कुल 27 मुहूर्त हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए ग्रह-नक्षत्रों की स्थितियों का विचार किया जाता है। शुक्र और गुरु तारा की स्थिति को देखकर विवाह मुहूर्त निश्चित किए जाते हैं। अगर ये दोनों तारे अस्त होते हैं तो उस स्थिति में शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त नहीं निकलता है। दोनों के उदय होने पर ही विवाह जैसे मांगलिक कार्य संपन्न होते हैं।

यह भी पढ़ें: 2 करोड़ से अधिक पेड़ लगा चुके पीपल बाबा अब आपके घर भी फ्री में लगाएंगे पौधे

ये हैं शादियों के शुभ मुहूर्त (तारीख)

जून माह में :— 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23 और 24

जुलाई माह में शुभ मुहूर्त :— 1, 2, 7, 13, 15

नवंबर माह में शुभ मुहूर्त :— 15, 16, 20, 21, 28, 29, 30

दिसंबर माह में शुभ मुहूर्त :— 2, 6, 7, 11, 13