
मेरठ। marriage shubh muhurat in 2021. कोरोना कर्फ्यू (coronavirus) के अनलॉक शुरू होने के बाद अब जून-जुलाई में शादी की शहनाईयां (marriage) बजने लगेंगी। दरअसल, शादियों के लिए शुभ मुहूर्त (subh muhurat) 3 जून से शुरू हो चुके हैं। जो कि 15 जुलाई तक रहेंगे। 15 जुलाई के बाद भगवान विष्णु शयन में चले जाएंगे। जिसके कारण शादियां व शुभ कार्य बंद हो जाएंगे। फिर देवउठनी एकादशी से पुनः शादियां शुरू हो जाएंगी।
ज्योतिष भरत भूषण के अनुसार 3 जून से लेकर 15 जुलाई के बीच में कुल मिलाकर शादियों के 13 मुहूर्त पड़ रहे हैं। उसके बाद नवंबर और दिसंबर में कुल 14 विवाह मुहूर्त पड़ेंगे। यानी जून से लेकर दिसंबर तक शादी ब्याह के कुल 27 मुहूर्त हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए ग्रह-नक्षत्रों की स्थितियों का विचार किया जाता है। शुक्र और गुरु तारा की स्थिति को देखकर विवाह मुहूर्त निश्चित किए जाते हैं। अगर ये दोनों तारे अस्त होते हैं तो उस स्थिति में शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त नहीं निकलता है। दोनों के उदय होने पर ही विवाह जैसे मांगलिक कार्य संपन्न होते हैं।
ये हैं शादियों के शुभ मुहूर्त (तारीख)
जून माह में :— 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23 और 24
जुलाई माह में शुभ मुहूर्त :— 1, 2, 7, 13, 15
नवंबर माह में शुभ मुहूर्त :— 15, 16, 20, 21, 28, 29, 30
दिसंबर माह में शुभ मुहूर्त :— 2, 6, 7, 11, 13
Published on:
04 Jun 2021 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
