Meerut News: मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर हाई प्रोफाइल ड्रामा हुआ। जिसमें पत्नी और एक बेटी का बाप अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज करने जा रहा था। इसी दौरान उसकी पत्नी और प्रेमिका के परिजन मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर युवक के सिर से इश्क का भूत उतार दिया। पत्नी ने भी अपने इश्कजादा पति पर जमकर हाथ साफ किए। यह देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंचे सीओ ने आरोपी युवक को परिजनों के चंगुल से छुड़ाकर थाना सिविल लाइन भिजवाया।