29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती के सबसे भरोसेमंद रह चुके डीजीपी ने उनके खास सिपाही पर दिया बड़ा बयान

पूर्व डीजीपी ने कहा- एंटी दलित नहीं है भाजपा

2 min read
Google source verification
meerut

मायावती के सबसे भरोसेमंद रह चुके डीजीपी ने उनके खास सिपाही पर दिया बड़ा बयान

मेरठ। एक समय बसपा सुप्रीमो मायावती के सबसे भरोसेमंद पुलिस अफसरों में शुमार रहे पूर्व डीजीपी ने उनके खास सिपाही पर एेसा बयान दिया कि बसपाइयों में उबाल गया है। प्रदेश में मायावती की सरकार में डीजीपी रह चुके आैर वर्तमान में यूपी एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष ब्रजलाल ने मायावती के खास सिपाही पूर्व विधायक योगेश वर्मा पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ेंः मायावती ने अपने सिपाहियों को दिया कैराना मेें जीत हासिल करने का यह मंत्र

यह भी पढ़ेंः रमजान के महीने में यह पाकिस्तानी प्रोडक्ट खूब लुभा रहा यहां के रोजेदारों को

योगेश वर्मा पर रासुका का निर्णय बिल्कुल सही

राज्य एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष ब्रजलाल ने कहा कि दो अप्रैल को हुई हिंसा विपक्षी दलों की सोची समझी साजिश के तहत हुई थी। विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को गलत तरीके से पब्लिक के बीच में प्रचारित किया और लोगों को हिंसा के लिए उकसाया, इसके अलावा शासन द्वारा पूर्व विधायक योगेश वर्मा पर रासुका की कार्रवाई का भी ब्रजलाल ने पूरी तरह समर्थन करते हुए कहा कि मैं मेरठ का डीएनए जानता हूं और यहां कौन कैसा है, कैसा रहा है सबके बारे में मुझे पता है। किसी का नाम नहीं लेते हुए अध्यक्ष ब्रजलाल ने कहा कि यहां बसपा शासनकाल में कई मंत्री, विधायक बड़े अपराधियों के संरक्षक रहे हैं। बदन सिंह बद्दो, रविंद्र भूरा जैसे अपराधियों को बसपा के नेताओं ने पालकर बड़ा अपराधी बनाया। दो अप्रैल की हिंसा में पकड़े गए युवकों के संबंध में अध्यक्ष ने कहा कि कोई निर्दोष जेल गया है तो उसकी जांच कराई जाएगी और उस पर लगाया गया मुकदमा भी वापस लिया जाएगा। ब्रजलाल ने सरकार द्वारा दलित समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी जमकर बखान किया और कहा कि अधिकारियों को दलित उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के प्रति संवेदनशील होना होगा, इसके लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। सर्किट हाउस में पूर्व डीजीपी मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः सौ करोड़ के कर्जदार मेरठ के नीरव मोदी की सम्पत्ति पर पिछले 15 दिन में लग गए 25 नोटिस!

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में पुरुष नहीं महिलाएं हैं शराब माफिया, इनके इशारे में चल रहा जोरों का धंधा!

बुलेट का जवाब बुलेट से दे रही पुलिस

अध्यक्ष ने कहा कि अब बुलेट का जवाब पुलिस बुलेट से दे रही है। इसी का परिणाम है कि अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं या मारे जा रहे हैं, जबकि पूर्व की सरकारों ने अपराधियों को हमेशा बड़े बनने का मौका दिया।

Story Loader