
बसपा की इस नेता के साथ हुआ कुछ ऐसा कि 30 मिनट तक खड़ी रही धूप में
मेरठ। बसपा से चुनाव जीती मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा मंगलवार को निगम के टाउन हॉल के सामने करीब 30 मिनट तक धूप में खड़ी रहीं। उनके साथ उनके समर्थक और बसपा कार्यकर्ता भी थे। मेयर सुनीता वर्मा मंगलवार को टाउनहॉल में कार्यकारिणी की बैठक करने पहुंची थीं। टाउनहॉल का ताला बंद होने के कारण उनको बाहर ही रोक दिया गया। उन्होंने ताला खोलने के लिए मौजूद कर्मचारी से कहा तो कर्मचारी ने चाबी न होेने की बात कही। इसके बाद मेयर सुनीता वर्मा टाउनहॉल के बाहर ही धूप में खड़ी रहीं। उन्होंने वहीं से नगर आयुक्त मनोज चौहान को फोन मिलाया, लेकिन नगर आयुक्त ने उनका फोन नहीं उठाया। मेयर का कहना है कि टाउनहॉल में ताला उनके सामने लगाया गया, जिससे कि वे भीतर न घुस सकें और बैठक नहीं हो पाए।
नगर आयुक्त के खिलाफ खोला मोर्चा
धूप में खड़ी होने और अपने साथ इस तरह के व्यवहार से मेयर सुनीता वर्मा तिलमिला उठीं। उन्होंने नगर आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मेयर ने नगर आयुक्त पर आरोप लगाए कि वे महानगर के विकास में बाधा बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास की बात करती है। लेकिन मेरठ महानगर में जब से निगम के चुनाव हुए हैं एक रूपये का विकास नहीं हुआ।
बोलीं सुनीता नगर आयुक्त ने बुलाई थी बैठक
मेयर सुनीता वर्मा ने कहा कि नगर आयुक्त के कहने पर ही मंगलवार को निगम कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। लेकिन देर रात पत्र जारी कर बैठक को कुछ दिनों के लिए रुकवाने का आदेश दिया। सुनीता वर्मा ने कहा कि नगर आयुक्त जनता के सवालों से बचने के लिए बैठक नहीं बुला रहे हैं। निगम के पार्षदों से जनता पूछ रही है कि विकास कब होगा। वे अपनी गली-सड़क बनवाने के लिए परेशान फिर रहे हैं। लेकिन नगर आयुक्त महानगर के विकास की राह में रोड़ा बने हुए हैं।
यह भी देखें-पुलिस ने 5 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया
बोले नगरायुक्त
नगर आयुक्त ने बताया कि पॉलीथिन हटाओ अभियान के कारण बैठक कुछ दिन के लिए टाल दी गई है। इसके लिए बकायदा नियम मुताबिक पत्र जारी कर दिया गया है। जब बैठक टाल दी गई थी तो मेयर को टाउनहॉल में पहुंचने की क्या जरूरत थी।
Published on:
17 Jul 2018 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
