
पूर्वमंत्री याकूब कुरैशी की करोड़ों अवैध मीट फैक्ट्री और घर पर कुर्की की कार्रवाई
yakub qureshi update news हाजी याकूब कुरैशी के घर और संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी पहले से कर ली थी। पुलिस ने सबसे पहले याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में सील लगाई। उसके बाद उसके घर पर पुलिस अमला पहुंच गया। पूर्वमंत्री हाजी याकूब कुरैशी के घर सराय बहलीम पहुंचकर पुलिस कुर्की कार्रवाई की। इससे पहले क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया है। कुर्की की कार्रवाई की खबर लगते ही आसपास के रहने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने भीड़ को फटकार कर भगा दिया। इसके बाद पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू की। बता दें कि पुलिस ने मीट कारोबारी याकूब कुरैशी की संपत्ति कुर्की के लिए कोर्ट में दोबारा अर्जी लगाई थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद ही पुलिस ने ये कार्रवाई आज की है।
एएसपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि जांच में पता चला है कि अल फहीम मीटेक्स की आड़ में याकूब का परिवार चार कंपनी चला रहा था। दो कंपनी में याकूब का परिवार शेयर धारक है जबकि अल फोजान कंपनी इमरान के बेटे फोजान के नाम पर है। पुलिस का मानना है कि अल फोजान टैक्स बचाने के लिए खोली गई है। जबकि अल कय्यूम मीटेक्स और शामली के कैराना स्थित मीम एग्रो फूडस प्राइवेट लिमिटेड में भी याकूब के परिवार और रिश्तेदारों के शेयर हैं। पुलिस इन चार कंपनियों की डिटेल मंगा ली है। माना जा रहा है कि संचालित हो रही अन्य दो कंपनियों को सील किया जाएगा। कागजात में चल रही कंपनी का भी लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा।
ये था मामला
31 मार्च की आधी रात के बाद हापुड रोड स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्टरी में पुलिस-प्रशासन एवं कई अन्य विभागों की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से रखा पांच करोड़ रुपये कीमत का मीट पकड़ा था। पुलिस ने याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान और मैनेजर मोहित त्यागी समेत 17 आरोपी बनाए थे। उसके बाद से ही याकूब कुरैशी फरार चल रहा है। उसके दोनों बेटे भी फरार हैं। जबकि पत्नी संजिदा बेगम को आंतरिम जमानत मिल गई थी।
Updated on:
13 Jul 2022 03:05 pm
Published on:
13 Jul 2022 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
